बैठक में विपक्ष के सांसदों ने आतंकी कैंपों को नष्ट करने की मांग की। साथ ही कहा- सरकार सरकार आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाए। सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा- सभी ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है। राहुल गांधी शुक्रवार को कश्मीर के अनंतनाग जाएंगे। वहां हमले में घायल हुए लोगों से मिलेंगे। बैठक में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। वायुसेना युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। इसे आक्रमण नाम दिया गया है। इसमें अंबाला (हरियाणा) और हाशीमारा (पश्चिम बंगाल) की दो राफेल स्क्वॉड्रन हिस्सा लेंगी।

पहलगाम में मंगलवार हुए आतंकी हमले में 26 भारतीयों की निर्मम हत्‍या के बाद भारत ने पाकिस्‍तान को सबक सिखाने के लिए कई बड़े फैसलों का ऐलान किया। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्‍योरिटी (CCS) की बैठक हुई। इस बैठक के बाद सिंधु नदी जल समझौता रोके जाने समेत पांच अहम फैसले लिए गए। भारत के इन कड़े फैसलों के ऐलान के बाद पाकिस्‍तान सरकार ने गुरुवार को नेशनल सिक्‍योरिटी कमेटी (NSC) की बैठक बुलाई। पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ की अध्‍यक्षता में हुई इस मीटिंग में तीनों सेनाध्‍यक्ष भी शामिल हुए।

पाकिस्‍तान ने NSC मीटिंग के बाद कई जवाबी फैसले लिए। भारत की ओर से वाघा बॉर्डर बंद किए जाने के ऐलान के जवाब में पाकिस्‍तान ने भी वाघा बॉर्डर बंद करने की घोषणा कर दी। भारत ने पाकिस्तान को देश छोड़ने का एडवाइजरी जारी किया तो पाकिस्तान ने भी अपने देश में मौजूद सभी भारतीयों को 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश जारी किया। पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने पानी रोका तो उसे युद्ध माना जाएगा।

पाकिस्तान के बड़े फैसले

पाकिस्तान ने भी भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौते तत्काल प्रभाव से रोक दिए

पाकिस्तान ने शिमला समझौता भी रोका

पाकिस्तान ने अपना वाघा बॉर्डर भी बंद किया

पाकिस्तान अपना एयरस्पेस बंद किया

पाकिस्तान ने अपने देश में मौजूद सभी भारतीयों को 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश जारी किया

पाकिस्तानी सेना की छुट्टियां रद्द

पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी व्यापार निलंबित किए, जिसमें तीसरे देशों के माध्यम से होने वाले व्यापार भी शामिल

इस्लामाबाद ने सिख तीर्थयात्रियों को छोड़कर भारतीयों के लिए सार्क वीज़ा छूट योजना के तहत वीजा निलंबित

भारत ने कोई सबूत नहीं दिया- पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री

पाकिस्तान ने भारतीय बॉर्डर के नजदीक अतिरिक्त सेना तैनात की

भारत के पांच बड़े फैसले-

सिंधु जल समझौता रोक दिया है।
अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद कर दी गई है।
पाकिस्तानियों का वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द। 48 घंटे में देश छोड़ें।
पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद और भारत में भी पाकिस्तानी दूतावास बंद। 7 दिन में देश छोड़ें पाकिस्तानी राजनायिक।
किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अगले फैसले तक भारतीय वीजा नहीं।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत

बता दें, पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। इधर, सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में पांच आतंकी शामिल थे। इनमें से दो लोकल और ती पाकिस्तानी आतंकी थे।

पहलगाम आतंकी हमले के अपडेट्स LIVEदेखिए आतंकियों के स्केचकब होगा पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन?

Live Updates

Pahalgam Attack Live Updates: यहां जानिए पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े लाइव अपडेट्स

09:24 (IST) 24 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: संबित पात्रा ने क्या कहा?

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “पहलगाम में जिस तरह का आतंकवादी हमला हुआ, उससे पूरा देश, पूरी दुनिया स्तब्ध है। पुरी के 7 लोग, सरपंच और पंचायती राज व्यवस्था के नामित लोग वहां गए थे और वहीं फंस गए और घटना के 15 मिनट पहले वे वहां मौजूद थे। उन्होंने हमें फोन किया, हमने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से संपर्क किया, उनके कार्यालय ने पूरा सहयोग किया और उन्हें जम्मू से दिल्ली लाया गया

09:19 (IST) 24 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: पाक नेवी अलर्ट पर

पाकिस्तान को इस समय भारत से जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है। इसी वजह से उसने अपनी नौसेना को अलर्ट पर कर दिया है, उसे लग रहा है कि इस बार हमला इंडियन नेवी की तरफ से होगा।

08:43 (IST) 24 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: राहुल गांधी लौटे भारत

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि, “लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही संपन्न कर दी है और वे आज नई दिल्ली में होने वाली CWC की बैठक में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे

08:37 (IST) 24 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: कनाडा ने क्या बोला?

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ट्वीट किया, “मैं जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से भयभीत हूं, यह हिंसा का एक मूर्खतापूर्ण और चौंकाने वाला कृत्य है, जिसमें निर्दोष नागरिक और पर्यटक मारे गए और घायल हुए हैं।

08:37 (IST) 24 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: एनआईए मुख्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी

एनआईए मुख्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जहां 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को हिरासत में रखा गया है। पहलगाम हमले के बाद यह एक बड़ा फैसला है।

08:35 (IST) 24 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: पाक उच्चायुक्त को किया गया समन

पहलगाम हमले के बीच भारत सरकार अब सख्ती दिखा रही है, इसी कड़ी में पाकिस्तान के उच्चायुक्त साद अहमद को भारत ने समन किया है। 7 दिनों के अंदर देश छोड़ने का फरमान भी जारी हो चुका है।

08:34 (IST) 24 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: आज सर्वदलीय बैठक

आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक होने वाली है। पहलगाम हमले के बाद यह पहली ऐसी बैठक रहेगी जिसमें कई मुद्दों पर मंथन होगा, माना जा रहा है कि एकता का संदेश भी दिया जाएगा।

06:17 (IST) 24 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: बेंगलुरु के भारत भूषण का हुआ अंतिम संस्कार

पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए बेंगलुरु निवासी भारत भूषण का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

05:54 (IST) 24 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: कश्मीर के लोगों को बचाया जाना चाहिए – सेल्वापेरुन्थगई

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेल्वापेरुन्थगई ने कहा, “हम आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं… पूरे देश को भारतीय सैनिकों और सेना पर गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो कश्मीर में गोलियों की आवाज नहीं आएगी, लेकिन ऐसा लगातार हो रहा है। इस पर नियंत्रण होना चाहिए। कश्मीर के लोगों को बचाया जाना चाहिए। सभी राज्यों के लोग पर्यटन के लिए कश्मीर जाते हैं, और भारतीय नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए…।”

05:36 (IST) 24 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या बोले- कर्नाटक के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या की गई

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बीज। केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार के साथ समन्वय में – हमने सुनिश्चित किया है कि शव और जीवित बचे परिवार के सदस्य सुरक्षित रूप से बेंगलुरु पहुंचें। मैं खुद श्रीनगर से बेंगलुरु तक परिवार के सभी सदस्यों के साथ गया था… हाल ही में, यह सबसे जघन्य और बर्बर हमलों में से एक है जिसे हमने देखा है। भारत भूषण का 3 साल का एक बेटा है, जो यह भी नहीं समझता कि मौत का क्या मतलब है… मंजूनाथ के बेटे ने अभी-अभी अपनी 12वीं की परीक्षा पूरी की है और परीक्षा में 96% अंक प्राप्त किए हैं। उसने मुझे बताया कि यह उसके पिता की परिवार के साथ पहली और आखिरी उड़ान थी। उनकी असाधारण रूप से मजबूत मां ने जो जैकेट पहनी हुई है उस पर खून के धब्बे हैं, और उन्होंने कहा कि वह इसे साफ नहीं करेंगी क्योंकि यह उनके पति की आखिरी याद है…।”

05:09 (IST) 24 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: चीनी विदेश मंत्रालय ने की हमले कीृ निंदा

चीनी विदेश मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में हमले की निंदा की, कहा “चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का दृढ़ता से विरोध करता है।”

04:41 (IST) 24 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: ऐतिहासिक फैसले का जनता कर रही स्वागत – केंद्रीय मंत्री वीरन्ना सोमन्ना

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शिवमोगा निवासी मंजूनाथ राव का शव बेंगलुरु लाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री वीरन्ना सोमन्ना ने कहा, “हमारे सांसद तेजस्वी सूर्या उनके साथ हैं। मैंने परिवार से बात की है।” सीसीएस की बैठक पर उन्होंने कहा, “ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। पीएम मोदी ने देश की रक्षा के लिए फैसले लिए हैं और देश की जनता इसका स्वागत कर रही है…।”

04:11 (IST) 24 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: कश्मीर मे फंसे पर्यटकों से एकनाथ शिंदे ने की मुलाकात

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘X’ पर पोस्ट किया: “मैंने हमारे कई फंसे हुए पर्यटकों से मुलाकात की – थके हुए, चिंतित, लेकिन दृढ़ निश्चयी। यह देखकर खुशी हुई कि उनका मनोबल बढ़ा, बस यह जानकर कि उनकी सरकार उनके साथ है, जमीन पर है। मैं यहाँ केवल उपमुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक साथी महाराष्ट्रीयन के रूप में हूँ – उनके साथ खड़ा होने, उन्हें आश्वस्त करने और व्यक्तिगत रूप से उनकी सुरक्षित घर वापसी का समन्वय करने के लिए। इन महत्वपूर्ण घंटों में डॉ. श्रीकांत शिंदे की टीम द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य पर भी गर्व है – रसद का समन्वय करना, भावनात्मक समर्थन प्रदान करना और यह सुनिश्चित करना कि प्रत्येक व्यक्ति की देखभाल की जाए। हम सभी को घर लाएंगे – देखभाल, सम्मान के साथ और हमारी सरकार की पूरी ताकत उनके पीछे होगी।”

23:25 (IST) 23 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: आतंकवादियों का समर्थन करने वाला कोई भी व्यक्ति भारत के खिलाफ- चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “यह कोई राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का खेल नहीं है। पहले वे सेना पर हमला करते थे। अब वे नागरिकों पर हमला कर रहे हैं… खुफिया और सुरक्षा बलों के सक्रिय होने के बावजूद, वे ऐसा करने में कामयाब रहे। इसने सभी को अंदर तक हिला दिया है। वे हम पर हमला करने वाले कौन होते हैं?… अगर वे मारते हैं, तो यह उनके लिए आखिरी दिन है… भारत बहुत मजबूत है। कोई भी भारत को हिला या धमका नहीं सकता। यह एक कायरतापूर्ण गतिविधि है… आतंकवादियों के लिए धरती पर कोई जगह नहीं है… आतंकवादियों का समर्थन करने वाला कोई भी व्यक्ति भारत के खिलाफ है…”

21:47 (IST) 23 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: केंद्र सरकार ने गुरुवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक

केंद्र सरकार कल 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुला सकती है। ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

21:43 (IST) 23 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “आज शाम प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई। CCS को पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। कई अन्य लोग घायल हुए थे। CCS ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की…”

21:42 (IST) 23 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: भारत ने पाकिस्तान को जड़ा तमाचा, लिए पांच बड़े फैसले

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “इस आतंकवादी हमले की गंभीरता को समझते हुए, सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने निम्नलिखित उपायों पर निर्णय लिया- 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा, जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता। 2) एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। जो लोग वैध तरीके के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं। 3) पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी SPES वीजा को रद्द माना जाएगा। SPES वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं। 4) नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है। 5) भारत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे।

21:41 (IST) 23 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: सभी बलों को उच्च सतर्कता बनाए रखने का निर्देश- CCS

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “CCS ने समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सभी बलों को उच्च सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया। संकल्प लिया गया कि इस हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उनके प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। तहव्वुर राणा के हाल के प्रत्यर्पण की तरह, भारत उन लोगों की तलाश में निरंतर प्रयास करेगा जिन्होंने आतंकवादी कृत्यों को अंजाम दिया है या उन्हें संभव बनाने की साजिश रची है।”

21:34 (IST) 23 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: भारत ने लिए पांच बड़े फैसले

सिंधु जल समझौता रोक दिया है।
अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद कर दी गई है।
पाकिस्तानियों का वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द। 48 घंटे में देश छोड़ें।
पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद और भारत में भी पाकिस्तानी दूतावास बंद। 7 दिन में देश छोड़ें पाकिस्तानी राजनायिक।
किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अगले फैसले तक भारतीय वीजा नहीं।

20:40 (IST) 23 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: PM आवास पर CCS की बैठक खत्म, करीब ढाई घंटे तक चली मीटिंग

पीएम आवास पर चल रही सीसीएस की बैठक खत्म हो चुकी है। यह बैठक करीब ढाई घंटे तक चली।

20:19 (IST) 23 Apr 2025
Pahalgam Attack LIVE: नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास करनाल में किया गया। उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

19:46 (IST) 23 Apr 2025
लोगों को यह संदेश देना महत्वपूर्ण है कि ‘हम डरेंगे नहीं’ – कर्ण सिंह

कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने बुधवार को लोगों से आग्रह किया कि वे पहलगाम हमले के कारण अमरनाथ यात्रा और आगामी पर्यटन सीजन के दौरान जम्मू-कश्मीर से दूरी न बनाएं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सिंह ने कहा कि दुश्मनों को एक स्पष्ट संदेश दिया जाना चाहिए कि ‘‘हम इस तरह के कायराना कृत्यों से नहीं डरेंगे।’’

19:37 (IST) 23 Apr 2025
कश्मीर रवाना हुए एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कश्मीर में फंसे राज्य के पर्यटकों की वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाने के मद्देनजर श्रीनगर रवाना हुए।

18:58 (IST) 23 Apr 2025
दिल्ली में सीसीएस की मीटिंग जारी

पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक जारी है। इस मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और अन्य अधिकारी मौजूद हैं।

18:34 (IST) 23 Apr 2025
पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले जेडी वेंस?

अमेरिका के उपराष्ट्रपति, जेडी वेंस ने कहा, “…इस भयानक आतंकवादी हमले से प्रभावित कश्मीर के लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं। राष्ट्रपति ने पहले ही प्रधानमंत्री मोदी से बात की है। हम सरकार और भारत के लोगों को जो भी सहायता और मदद दे सकते हैं, वह दे रहे हैं…”

18:13 (IST) 23 Apr 2025
पीएम आवास पर सीसीएस की मीटिंग शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सीसीएस की मीटिंग शुरू हो गई है। इस मीटिंग में अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, जयशंकर, अजित डोभाल सहित कई आला अधिकारी मौजूद हैं।

18:02 (IST) 23 Apr 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर थोड़ी देर में सीसीएस की मीटिंग

गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर से दिल्ली आ गए हैं। वह थोड़ी देर में पीएम आवास पर होने वाली सीसीएस की मीटिंग में शिरकत करेंगे।

17:02 (IST) 23 Apr 2025
जम्मू में बीजेपी ने किया प्रदर्शन

जम्मू में बीजेपी के बड़े नेता रविंदर रैना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जम्मू में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। 

16:53 (IST) 23 Apr 2025
कुल सात आतंकियों ने दिया हमले को अंजाम- सूत्र

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी करने वाले कुल सात आतंकवादियों में से चार-पांच पाकिस्तान से हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों और खुफिया रिपोर्टों से पता चलता है कि हमलावरों में से कम से कम दो स्थानीय आतंकवादी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पहचान अभी पुख्ता तौर पर नहीं हो पाई है।

16:46 (IST) 23 Apr 2025
दोषियों के खिलाफ उचित और ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए – RSS

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा, “कल जम्मू-कश्मीर में जो हमला हुआ वह अत्यंत निंदनीय है… सभी मतभेदों को भुलाकर सभी को एक साथ आना चाहिए क्योंकि यह देश की एकता और अखंडता का मुद्दा है… हमले के दोषियों के खिलाफ उचित और ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए और उन्हें निश्चित रूप से दंडित किया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि सरकार उस दिशा में कुछ कदम उठा रही है।”

पहलगाम में आतंकी घटना वाली जगह का जायजा लेने के बाद अमित शाह ने X पर एक पोस्ट कर कहा कि भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।