बैठक में विपक्ष के सांसदों ने आतंकी कैंपों को नष्ट करने की मांग की। साथ ही कहा- सरकार सरकार आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाए। सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा- सभी ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है। राहुल गांधी शुक्रवार को कश्मीर के अनंतनाग जाएंगे। वहां हमले में घायल हुए लोगों से मिलेंगे। बैठक में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। वायुसेना युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। इसे आक्रमण नाम दिया गया है। इसमें अंबाला (हरियाणा) और हाशीमारा (पश्चिम बंगाल) की दो राफेल स्क्वॉड्रन हिस्सा लेंगी।
पहलगाम में मंगलवार हुए आतंकी हमले में 26 भारतीयों की निर्मम हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई बड़े फैसलों का ऐलान किया। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हुई। इस बैठक के बाद सिंधु नदी जल समझौता रोके जाने समेत पांच अहम फैसले लिए गए। भारत के इन कड़े फैसलों के ऐलान के बाद पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की बैठक बुलाई। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में तीनों सेनाध्यक्ष भी शामिल हुए।
पाकिस्तान ने NSC मीटिंग के बाद कई जवाबी फैसले लिए। भारत की ओर से वाघा बॉर्डर बंद किए जाने के ऐलान के जवाब में पाकिस्तान ने भी वाघा बॉर्डर बंद करने की घोषणा कर दी। भारत ने पाकिस्तान को देश छोड़ने का एडवाइजरी जारी किया तो पाकिस्तान ने भी अपने देश में मौजूद सभी भारतीयों को 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश जारी किया। पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने पानी रोका तो उसे युद्ध माना जाएगा।
पाकिस्तान के बड़े फैसले
पाकिस्तान ने भी भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौते तत्काल प्रभाव से रोक दिए
पाकिस्तान ने शिमला समझौता भी रोका
पाकिस्तान ने अपना वाघा बॉर्डर भी बंद किया
पाकिस्तान अपना एयरस्पेस बंद किया
पाकिस्तान ने अपने देश में मौजूद सभी भारतीयों को 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश जारी किया
पाकिस्तानी सेना की छुट्टियां रद्द
पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी व्यापार निलंबित किए, जिसमें तीसरे देशों के माध्यम से होने वाले व्यापार भी शामिल
इस्लामाबाद ने सिख तीर्थयात्रियों को छोड़कर भारतीयों के लिए सार्क वीज़ा छूट योजना के तहत वीजा निलंबित
भारत ने कोई सबूत नहीं दिया- पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री
पाकिस्तान ने भारतीय बॉर्डर के नजदीक अतिरिक्त सेना तैनात की
भारत के पांच बड़े फैसले-
सिंधु जल समझौता रोक दिया है।
अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद कर दी गई है।
पाकिस्तानियों का वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द। 48 घंटे में देश छोड़ें।
पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद और भारत में भी पाकिस्तानी दूतावास बंद। 7 दिन में देश छोड़ें पाकिस्तानी राजनायिक।
किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अगले फैसले तक भारतीय वीजा नहीं।
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत
बता दें, पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। इधर, सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में पांच आतंकी शामिल थे। इनमें से दो लोकल और ती पाकिस्तानी आतंकी थे।
पहलगाम आतंकी हमले के अपडेट्स LIVE । देखिए आतंकियों के स्केच ।कब होगा पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन?
Pahalgam Attack Live Updates: यहां जानिए पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े लाइव अपडेट्स
जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है, "भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सिंधु जल संधि 1960 को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा।"
सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा, "... यह बहुत दुखद घटना है... पिछले कई सालों से कश्मीर में लोग शांति से अपना व्यापार कर रहे थे, टूरिस्ट आ रहे थे, गतिविधियां चल रही थी और सब बहुत अच्छा हो रहा था... सभी राजनैतिक दलों ने अपने-अपने विचारों को रखा और एक बात सामने आई कि देश को एकजुट होकर और एक आवाज में बोलना चाहिए... सभी पार्टियों ने कहा है कि वे सरकार के साथ हैं..."
DGCA ने कहा कि पहलगाम में हुई दुखद घटना के बाद 24 अप्रैल (गुरुवार) को श्रीनगर एयरपोर्ट से कुल 10,090 यात्री रवाना हुए, जबकि 4,107 यात्री पहुंचे। सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे के बीच श्रीनगर एयरपोर्ट से विभिन्न स्थानों के लिए कुल 110 उड़ानें संचालित हुईं।
केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सभी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है।"
भारतीय वायु सेना मध्य क्षेत्र में एक बड़े क्षेत्र में आक्रमण (अटैक) अभ्यास कर रही है, जिसमें राफेल लड़ाकू विमानों के नेतृत्व में इसके मुख्यधारा के लड़ाकू विमान बेड़े शामिल हैं। भारतीय वायु सेना राफेल विमानों के दो स्क्वाड्रन संचालित करती है जो पश्चिम बंगाल के अंबाला और हाशिमारा में स्थित हैं। रक्षा सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "अत्याधुनिक तकनीक वाले लड़ाकू विमान जमीनी हमले और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अभ्यास से जुड़े जटिल मिशनों को अंजाम दे रहे हैं।" उन्होंने कहा, "भारतीय वायु सेना की संपत्तियों को पूर्वी हिस्से सहित कई एयरबेसों से ले जाया गया है।" सूत्रों ने कहा कि भारतीय वायु सेना मैदानी और पहाड़ी इलाकों सहित विभिन्न इलाकों में संचालन के लिए जटिल जमीनी हमले मिशनों का अभ्यास कर रही है।
पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है। इसमें केंद्र सरकार के कई मंत्री और राहुल गांधी समते विपक्ष के प्रमुख नेता शामिल हैं।
पहलगाम हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। जो कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। हालांकि, बैठक के लिए गृह मंत्री अमित शाह, गृह सचिव और आईबी चीफ पहुंच चुके हैं।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को बुधवार 23 अप्रैल को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया, क्योंकि वह ड्यूटी के दौरान गलती से पंजाब के फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया था। BSF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जवान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मीटिंग बुलाई गई है।
जर्मनी, जापान, पोलैंड, ब्रिटेन और रूस समेत कई देशों के राजदूत साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय के दफ्तर पहुंचे। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने चुनिंदा देशों के राजदूतों को पहलगाम के बारे में जानकारी दी।
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए कल श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। स्थानीय सैन्य संरचनाओं के शीर्ष कमांडर उन्हें घाटी और नियंत्रण रेखा पर सेना द्वारा उठाए गए आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में जानकारी देंगे। इस दौरे के दौरान 15 कोर कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के अन्य कमांडर मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात करने के लिए नॉर्थ ब्लॉक से रवाना हुए।
एक जारी बयान में कांग्रेस ने कहा कि यह कायराना और सुनियोजित आतंकी हमला जिसकी साजिश पाकिस्तान के द्वारा रची गई, हमारे गणराज्य के मूल्यों पर सीधा हमला है। हिंदू नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाना, पूरे देश में भावनाएं भड़काने की एक सोची समझी साजिश थी।
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव हुए, जिसने उन सब लोगों को आहत किया जो जम्मू-कश्मीर को अशांत देखना चाहते थे... मैं स्वयं 15 अप्रैल को पहलगाम इलाके में था... वहां स्थानीय लोग बहुत सुकून में थे... लेकिन अचानक से इस तरह का हमला होना इस ओर स्पष्ट इशारा करता है कि कुछ लोगों को जम्मू-कश्मीर की खुशियां बर्दाश्त नहीं है
पीएम मोदी ने कहा कि जिसका भी इंसानियत में विश्वास है, वो आज हमारे साथ खड़ा है। जिन भी देशों ने, वहां के नेताओं ने इस मुश्किल समय में हमारा साथ दिया है, उनका शुक्रिया।
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद कभी भी भारत के हौसलों को पस्त नहीं कर सकता है। हर कदम उठाया जाएगा जिससे न्याय हो सके। पूरा देश इस समय साथ खड़ा ह, उसका इरादा एक है
पीएम मोदी ने अंग्रेजी में भी अपनी बात रखी, उन्होंने इस तरह पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश दे दिया- भारत झुकने नहीं वाला है, भारत आतंकवाद पर कड़ा रुख रखने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा कि यह हमला सिर्फ उन पर्यटकों पर नहीं था, भारत की आत्मा को चोट पहुंची है। हम आतंकी की बची हुई जमीन भी मिटा देंगे। आतंकियों को पहचानकर मारा जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले पर कहा कि ये हमला देश के पर्यटकों पर नहीं बल्कि भारत की आस्था पर हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जो दावे कर रहे थे कि आतंकवाद खत्म हो गया है वो खोखले साबित हुए हैं, लोग इस दावे पर विश्वास करके वहां गए थे लेकिन वहां एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं था, न ही सेना के जवान थे, न ही कोई CCTV था और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था थी
सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारत सरकार जल्द ही अटारी बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट परेड पर रोक लगा सकती है। पहलगाम हमले के बाद से लगातार ताबड़तोड़ फैसले हो रहे है।
पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "यह असहनीय दुख की बात है कि पहलगाम आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए हैं... आतंकवादियों ने जिस तरह का जघन्य कृत्य किया है, उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं
पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है, भारत के IT मंत्रालय के कहने पर एक्शन हुआ है। इस समय पहलगाम हमले के बाद पूरा देश आक्रोशित है, पाकिस्तान के खिलाफ किसी बड़े हमले की मांग कर रहा है।
उधमपुर में सेना का एक जवान शहीद हो गया है, असल में कुछ आतंकियों के वहां छिपे होने के इनपुट मिले थे, उस आधार पर एनकाउंटर किया गया। लेकिन उस एक्शन में एक जवान शहीद हुआ।
सांसद संजय राउत ने कहा, "देश पर हमला हुआ है, इतने लोग मारे गए हैं, इस हमले में पाकिस्तान का अप्रत्यक्ष हाथ है क्योंकि पाकिस्तान में जिस तरह से आतंकी कैंप चलते हैं और वहीं से हमारे देश पर हमले होते हैं। इन फैसलों से भी कड़े फैसले लेने की जरूरत है और विपक्ष में होने के बावजूद भी हम सरकार के हर फैसले का स्वागत करते हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में जोर देकर कहा है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है, ताबूत पर आखिरी कील ठोकने की तैयारी बाकी है। उन्होंने यहां तक कहा है कि आतंक के आकाओं को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें सजा जरूर मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने इस समय अपने सभी सैनिकों की छुट्टी रद्द कर दी है, एयरबेस पर भी विमानों की तैनाती को बढ़ा दिया गया है। उसे भारत की तरफ से किसी हमले का डर सता रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंच चुके हैं, वे शुभम द्विवेदी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं। उनकी तरफ से पीड़ित परिवार की हिम्मत बढ़ाई गई है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए बेंगलुरु निवासी भारत भूषण के घर अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से बातचीत की।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और जिस तरह की कायरता दिखाई गई है, ऐसे लोगों को सजा जरूर मिलेगी। जिस तरह की घिनौनी घटना को उन्होंने अंजाम दिया है, उसकी पूरा देश निंदा कर रहा है।
पहलगाम में आतंकी घटना वाली जगह का जायजा लेने के बाद अमित शाह ने X पर एक पोस्ट कर कहा कि भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।