जम्मू-कश्मीर में सेना के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले में एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया है। हमले में पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि एक स्थानीय आतंकी इस इलाके में छिपी हुआ है। सर्च ऑपरेशन के बाद इसे ढेर कर दिया गया।
इस आतंकी की पहचान आदिल अहमद लोन के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि यह आतंकी हाल ही में अल बद्र संगठन से जुड़ा था। सुरक्षाबलों ने मौके पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है और आस-पास के इलाके की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के मुताहिक सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि एक आतंकी होवरा गांव में छिपा हुआ है। इसके पास पुलिस और सेना से संयुक्त ऑपरेशन में पूरे इलाके को घेर लिया गया। खुद को घिरता देख आतंकी की ओर से भी सेना पर फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में सेना ने आतंकी को ढेर कर दिया।
2 जून को राजौरी में हुई थी मुठभेड़
बता दें कि 2 जून को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था। यह एनकाउंटर राजौरी के दस्सल फॉरेस्ट क्षेत्र में हुई थी। आतंकी के पास से सुरक्षाबलों को अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए थे।