जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सेना के जवानों ने मुठभेड़ में किश्तवाड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से जमकर गोलियां चलाई गईं, इसी गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए। 9 अप्रैल से जारी सर्च अभियान के दौरान आज एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। भारतीय सेना के अधिकारी कल किश्तवाड़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
बता दें कि सेना की ओर से 9 अप्रैल से किश्तवाड़ के छत्रू जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को भी मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को चारों ओर से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। जब सेना के जवान तलाशी रहे थे इसी दौरान आतंकियों ने अचानक से जवानों पर गोलीबारी कर दी।
9 अप्रैल से जारी था सेना का सर्च ऑपरेशन
इससे पहले भारतीय सेना की 16 कोर ने बताया था, “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, 9 अप्रैल को छत्रू जंगल किश्तवाड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी और विनाश अभियान शुरू किया गया। उसी दिन देर शाम संपर्क स्थापित किया गया। आतंकवादियों को प्रभावी ढंग से घेर लिया गया और गोलीबारी शुरू हो गई। अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। प्रतिकूल इलाके और प्रतिकूल मौसम के बावजूद, हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा अथक अभियान जारी है।”
इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि शुक्रवार को उधमपुर जिले के जोफर-मार्टा जंगलों में तलाश अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया था कि खोजी कुत्तों और हवाई निगरानी की मदद से कई सुरक्षा एजेंसियां इलाके में छिपे तीन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे जंगल में तलाश कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया था कि आतंकवादियों को घेरने के लिए रात में इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। अधिकारी ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और लोगों की तलाशी के साथ-साथ वाहनों की जांच की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक आतंकी ढेर, अभी जारी है सेना का सर्च ऑपरेशन
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी
इससे पहले बुधवार को छत्रू के नायदगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया गया। कठुआ-उधमपुर-किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाकों में पिछले 19 दिन में पांच मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें तीन आतंकवादी मारे गए है। इन मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मियों ने जान गंवाई है जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स
