Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार रात आतंकियों ने प्रवासी लोगों पर हमला किया। इसमें डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस भयावह आतंकी घटना के बारे में बताया है। उसने कहा कि रात के करीब साढ़े आठ बजे का टाइम था। टनल पर काम करने वाले लोग खाना-खाना के लिए मेस में जमा हो गए थे। खाने की तैयारियां ही चल रही थीं कि अचानक हथियारों से लैस तीन आतंकी वहां पर पहुंच गए। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। फायरिंग में दो गाड़ियां भी तबाह हो गईं।
बता दें कि आतंकियों ने जिन मजदूरों पर हमला किया है वह सोनमर्ग की जेड मोड़ सुरंग पर काम कर रही टीम का ही हिस्सा थे। यह टनल मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले की गगनगीर घाटी को सोनमर्ग से जोड़ती है। एप्को नाम की कंपनी इसको बनाने का काम कर रही है। इस टनल को बनाने का टारगेट साल 2025 तक रखा गया है। वहीं इस हमले में पांच लोगों के घायल होने की भी जानकारी है।
आतंकियों ने जिन लोगों को शिकार बनाया है उनमें फहीम नासिर, मध्य प्रदेश से मैकेनिकल मैनेजर अंगिल शुक्ला, बिहार से मोहम्मद हनीफ, कश्मीर के बडगाम जिले से डॉ शाहनवाज, बिहार से कलीम, शशि अबरोल और गुरमीत सिंह का नाम शामिल हैं।
आतंकी घटना के बाद देश भर में उबाल
जम्मू-कश्मीर की इस घटना से पूरे देश भर में उबाल है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स-पोस्ट में कहा, “जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कड़ी से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा। इस अत्यंत दुख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में JCO समेत 5 जवान शहीद, 5 घायल, आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं गगनगीर में नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि इस घृणित कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दी है। हमारे बहादुर जवान मैदान में हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि आतंकवादियों को उनकी हरकतों की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़े। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पूरा देश दुख की इस घड़ी में परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है।” इसके अलाव राज्य के सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे आतंकियों की कायरतापूर्ण और कायराना हरकत बताया।