जम्मू-कश्मीर के उधमपुर इलाके में कठुआ-बसंतगढ़ सीमा पर बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। भारतीय सेना की राइजिंग स्टार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की। एक्स पर लिखा गया है “राइजिंग स्टार कोर के जवानों द्वारा खंडारा कठुआ में चल रहे ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन जारी है।”
जम्मू-कश्मीर चुनाव के बीच माना जा रहा बड़ा डवलपमेंट
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब जम्मू-कश्मीर में आने वाले विधानसभा चुनावों का शोर है। 18 सितंबर को पहले चरण का चुनाव होना है, दूसरे चरण की तारीख 25 सितंबर और तीसरा चरण 1 अक्तूबर को है, नतीजे 8 अक्तूबर को सामने आएंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इससे पहले आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में जवान घायल हो गया है।
लगातार सामने आ रहे मामले
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को दोपहर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। जिसमें तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर थी, अभी तक 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी लेकिन भारतीय सेना के जवानों को कामयाबी मिली और आतंकियों को ढेर किया गया है। आशंका थी कि तीन चार आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। इस मुठभेड़ का उद्देश इलाके को आतंकियों से मुक्त कराना था, जिसमें सेना को कामयाबी मिलती हुई दिखाई दे रही है।