Jammu-Kashmir Assembly Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों में से श्री माता वैष्णो देवी सीट ज्यादा अहम मानी जा रही थी। परिसीमन के बाद साल 2022 में अस्तित्व में आई श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को भी मिला। माना जा रहा था कि जिस पार्टी का प्रत्याशी यहां से जीत दर्ज करेगा, उसका मानो इतिहास लिखा जाएगा। श्री माता वैष्णो देवी सीट पर 25 सितंबर को मतदान हुआ था, अब यहां 8 राउंड की गिनती पूरी होने के साथ चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं।

बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी सीट बीजेपी के नाम हो चुकी है। भाजपा से बलदेव राज शर्मा ने भारी मतों के साथ जीत का परचम लहराया है।

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise

Shri Mata Vaishno Devi Assembly Election Results 2024 (यहां देखें श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024)-

समयभाजपा से बलदेव राज शर्माकांग्रेस से भूपिंदर सिंहनिर्दलीय प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा
9 बजकर 30 मिनट तक4,393 कुल मत, 1,570 वोटों से आगे
507 कुल मत2,823 कुल मत
10 बजकर 30 मिनट तक6,411 कुल मत, 1,304 वोटों से आगे
1,250 कुल मत5,107 कुल मत
11 बजे8,728 कुल मत, 1,616 वोटों से आगे
2,545 कुल मत7,112 कुल मत
11 बजकर 30 मिनट तक10,495 कुल मत, 1,302 वोटों से आगे
3,439 कुल मत9,193 कुल मत
12 बजे13,753 कुल मत, 2,381 वोटों से आगे
4,582 कुल मत11,372 कुल मत
12 बजकर 30 मिनट16,608 कुल मत, 2,124 वोटों से आगे
5,402 कुल मत14,484 कुल मत
1 बजे17,963 कुल मत, 1,980 वोटों से जीते5,596 कुल मत15,983 कुल मत
Shri Mata Vaishno Devi Assembly Election Results 2024 (श्रीमाता वैष्णो देवी विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024)