Jammu-Kashmir Assembly Election Results 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। कश्मीर की एक अहम सीट लाल चौक विधानसभा पर सभी की नजरें हैं। लाल चौक विधानसभा से बीजेपी ने एजाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया है, वहीं नेशनल कांफ्रेस ने शेख अहसान अहमद को प्रत्याशी बनाया है। महबूबा मुफ़्ती की पार्टी पीडीपी ने आर्सलान युसुफ मीर पर भरोसा जताया है। जम्मू कश्मीर में वोटिंग तीन चरणों में होगी। पहले चरण के तहत वोट 18 सितंबर को डाले जाएंगे, जबकि दूसरे दौर की वोटिंग 25 सितंबर को और तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्तूबर को होगी। नतीजे 8 अक्तूबर को सामने आएंगे।

बीजेपी उम्मीदवार इंजीनियर एजाज हुसैन कहते हैं कि लाल चौक से उम्मीदवार उतारने का भाजपा का फैसला कश्मीर में हो रहे महत्वपूर्ण बदलावों का प्रमाण है। लाल चौक और ईदगाह जैसी ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण सीटों से भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद श्रीनगर स्थित भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल देखा गया।

कौन हैं लाल चौक से बीजेपी उम्मीदवार?

लाल चौक विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार एजाज हुसैन लाल चौक से डीडीसी रह चुके हैं। उम्मीदवार बनने के बाद उन्होंने कहा, “मैंने इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत काम किया है। हम केवल वही वादा करते हैं जो हम पूरा कर सकते हैं। एक विधायक अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकता, जिसका एनसी और पीडीपी लोगों से झूठा वादा कर रहे हैं। हमारा घोषणापत्र सरल है और यह कश्मीर के विकास और शांति के लिए काम करना है।”

कौन-कौन हैं उम्मीदवार?

जम्मू कश्मीर की लाल चौक विधानसभा से बीजेपी ने एजाज हुसैन, नेशनल कांफ्रेस ने शेख अहसान अहमद और पीडीपी ने अर्सलान युसुफ मीर को मैदान में उतारा है।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव-2024 : लाल चौक 
उम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1एजाज हुसैन बीजेपी

2शेख अहसान अहमद
एनसी

3अर्सलान युसुफ मीरPDP