Jammu-Kashmir Assembly Election 2024, J&K Vidhan Sabha Chunav Seat: जम्मू-कश्मीर की मेंढर विधानसभा सीट पीर पंजाल पहाड़ियों के पास स्थित है। यह पुंछ जिले में है और सुरक्षित सीटों में आती है। यहां पर दूसरे चरण में 25 सितंबर 2024 को मतदान होना है। यह जम्मू-कश्मीर का प्रमुख विधानसभा क्षेत्र है। यहां वोटरों की संख्या करीब 1,07,680 है। यह मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। पाकिस्तान से सटा क्षेत्र होने के कारण यह बहुत ही संवेदनशील है। नए परिसीमन के बाद मेंढर में पहली बार मतदान होने जा रहा है। इस बार यहां मुकाबला रोचक होने जा रहा है।

यहां के लोग मुख्य रूप से खेती करते हैं और उनकी जीविका का यह मुख्य साधन है। ग्रामीण और कृषि आधारित जीवन यापन करते हैं। हालांकि राज्य से धारा 370 समाप्त होने और नए परिसीमन के बाद यहां की स्थिति में काफी बदलाव आया है।

इस सीट पर पिछली बार 2014 में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉफ्रेंस के जावेद अहमद राणा (Javed Ahmed Rana) ने जीत हासिल की थी। उन्होंने पीडीपी के मोहम्मद माहरूफ खान (Mohd Mahroof Khan) को करीब 9 हजार वोटों से शिकस्त दी थी। जावेद अहमद राणा को 31,186 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद माहरूफ खान को 22,161 वोट मिले थे।

2014 में मेंढर विधानसभा क्षेत्र के विजेता और उप विजेता उम्मीदवार

उम्मीदवारपार्टीकुल वोट
1जावेद अहमद राणाजम्मू-कश्मीर नेशनल कॉफ्रेंस31,186
2मोहम्मद माहरूफ खानजम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी22,161
3मुर्तजा अहमद खानकांग्रेस7,255

इस बार यहां से चुनाव मैदान में बीजेपी भी प्रमुखता से अपने उम्मीदवारों को उतार रही है। पार्टी ने मुर्तजा खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। वह पहले कांग्रेस में थे और इस सीट से पार्टी के उम्मीदवार भी थे। इस बार वह बीजेपी में हैं। राज्य में नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन है। नेशनल कॉफ्रेंस ने अपने पिछले उम्मीदवार जावेद राणा को ही फिर से मैदान में उतारा है। वह इस सीट से दो बार चुनाव जीत चुके हैं। जबकि पीडीपी ने नदीम खान को टिकट दिया है। ऐसे में यहां पर तिहरा मुकाबला है। तीनों ही दल अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।