Jammu-Kashmir Assembly Election 2024, J&K Vidhan Sabha Chunav Seat: जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर की अखनूर विधानसभा सीट चर्चा में बनी हुई है। 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से पहली बार बीजेपी ने जीत हासिल की थी। भाजपा के राजीव शर्मा ने यहां से जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर से अखनूर विधानसभा सीट चर्चा में है। अहम बात यह है कि यह आरक्षित सीट है।

कांग्रेस ने अशोक भगत को उतारा

अखनूर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। अखनूर सीट से अशोक भगत को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है। पिछली बार कांग्रेस ने श्यामलाल शर्मा को उतारा था। बीजेपी ने इस बार इस सीट से उम्मीदवार को बदल दिया है। इस बार बीजेपी ने मोहन लाल भगत को उम्मीदवार बनाया है।

2014 के विधानसभा चुनाव में अखनूर विधानसभा सीट से बीजेपी के राजीव शर्मा को 41901 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस ने श्यामलाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें 32521 वोट मिले थे। ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार राजीव शर्मा ने 9000 के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: क्या रामबन में बीजेपी कायम रख पाएगी दबदबा? जानें क्या रहे हैं अब तक के परिणाम

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
कांग्रेस श्यामलाल शर्मा32521हारे
पीडीपीदेव राज1291हारे
बीजेपीराजीव शर्मा41901जीते

कांग्रेस का गढ़ था अखनूर

आजादी के बाद अखनूर विधानसभा सीट पर अब तक कुल 11 बार चुनाव हुए हैं। इनमें से 8 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है। अखनूर विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी और 2014 में बीजेपी ने पहली बार जीत की थी। वहीं इस सीट पर एक बार बीजेपी, एक बार जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस और एक बार निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है।

एसएसपी रह चुके हैं बीजेपी उम्मीदवार

बीजेपी ने मोहनलाल भगत को उम्मीदवार बनाया है, जो जम्मू कश्मीर पुलिस में एसएसपी रह चुके हैं। उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा से वीआरएस लिया है और फिर राजनीति में एंट्री की। बताया जाता है कि मोहनलाल की विधानसभा में सभी जातियों में अच्छी पकड़ है। उनकी छवि एक कड़क पुलिस ऑफिसर के रूप में रही है और इसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है।