जम्मू कश्मीर में पुलिस को अतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सोपोर में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आंतकी टेरर ग्रुप के लिए जमीनी स्तर पर काम करते थे। इन आतंकियों ने कश्मीर में व्यापारियों को दुकान ना खोलने की धमकी भी दी थी। इसके अलावा कहा जा रहा है कि पिछले हफ्ते सोपोर जिले के डंगरपोरा इलाके में एक परिवार पर हुए हमले के पीछे भी इन लोगों का ही हाथ था। इस हमले में एक बच्ची समते तीन लोग घायल।

इस घटना के बाद एनएसए अजीत डोभाल ने घायल बच्ची को इलाज के लिए एम्स ले जाने के आदेश दिए थे। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इन आतंकियों ने कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में धमकी भरे पोस्टर लगाए थे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर आतंकियों ने व्यापारियों को दुकान ना खोलने की धमकी वाले पोस्टर लगाए थे।