Jammu Kashmir Budget 2025: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य के विकास के लिए बजट पेश किया। इस दौरान विधानसभा में सदन के पटल पर उन्होंने कहा कि राज्य अब स्थायी शांति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। बीते साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद ये पहला बजट राज्य के मुख्यमंत्री ने पेश किया है। बजट में अब्दुल्ला ने दिल्ली की तरह जम्मू-कश्मीर में भी महिलाओं को फ्री बस सेवा की सुविधा दे दी है। इसके साथ ही 200 यूनिट बिजली फ्री देना का भी ऐलान किया है।
उमर अब्दुल्ला ने किसानों के लिए 815 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। उन्होंने अपने भाषण में कहा है कि इन रुपयों से 2.88 लाख रोजगार सृजित होंगे। इन राशियों से बागवानी क्षेत्र में जहां विस्तार होगा वहीं राज्य में दो फसल प्रणाली को भी बढ़ावा मिलेगा।
जम्मू कश्मीर बजट 2025 की अहम बातें
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारु रुप से चलाने के लिए मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसको लेकर जल्दी ही ऐप लॉन्च किया जाएगा। अपने भाषण के दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि साल 2025 को मैं ग्रीन मिशन वर्ष के रूप में मनाने जा रहा हूं। प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन की सुविधाएं मिलेंगी। वहीं मुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों द्वारा उपहार में दी गई संपत्ति पर स्टांप शुल्क शून्य कर दिया है। इससे पहले तीन से सात प्रतिशत तक स्टांप शुल्क लिया जाता था।
‘आपको PoK लेने से कौन रोक रहा है?’ विदेश मंत्री के बयान के बाद उमर अब्दुल्ला का केंद्र से सीधा सवाल
अब्दुल्ला सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए दो AIIMS समेत 10 नए नर्सिंग कॉलेज की भी घोषणा की है। बजट में फिल्म निर्माण के तहत इको टूरिज्म बनाने तथा खेलों के लिए बेहतर वातारण देने के बजट आवंटित किया है। पर्यटन के लिए सरकार 390.20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
1- कृषि के लिए 815 करोड़ रुपये का आवंटन
2- 2.88 लाख युवाओं के लिए रोजगार सृजन
3- पर्यटन के लिए 390.20 करोड़ रुपये का प्रावधान
4- स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार (दो एम्स, 10 नए नर्सिंग कॉलेज)
5- 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा
6- पर्यटन के विकास के लिए नए आयोजन
7- फिल्म नीति की शुरुआत (खेल, और इको टूरिज्म का केंद्र बनाने का लक्ष्य)
8- नए उद्योगों का विकास (64 औद्योगिक इस्टेट्स की स्थापना और स्थानीय उत्पादों को GI टैग)
9- संचार और टेलीमेडिसिन सेवाओं का विस्तार