जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ है। विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक जवान घायल हो गया है। घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है। इस बीच सेना ने इलाके की घराबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। सुरंग में विस्फोट उस समय हुआ जब सेना का गश्ती दल एलओसी पर नियमित निगरानी कर रहा था।
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में एलओसी पर बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक घायल हो गया। भारतीय सेना के पीआरओ ने एक बयान में कहा, “18 जनवरी को सुबह लगभग 10ः30 बजे नौशेरा में एलओसी के पास लैंड माइन विस्फोट की घटना हुई, जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए। दोनों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके उधमपुर कमांड हाॅस्पिटल लाया गया। जहां डाॅक्टरों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।”
बुधवार सुबह LOC के पास हुआ विस्फोट
यह घटना बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे 80वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के तहत 17वीं सिख लाइट बटालियन के एरिया ऑफ रिस्पांसिबिलिटी (AOR) में फॉरवर्ड डिफेंस लाइन (FDL) से लगभग 300 मीटर की दूरी पर हुई। जिस समय विस्फोट हुआ उस समय भारतीय सेना के दोनों जवान एलओसी के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक जवान का पांव बारूदी सुरंग पर पड़ा जिसके बाद धमाका हुआ। बताया जा रहा है दोनों जवानों की हालत गंभीर है। हादसे के तुरंत बाद उन्हें सेना के एम आई रूम पर ले जाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद एयरलिफ्ट कर सेना के कमान अस्पताल उधमपुर शिफ्ट किया गया।
सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध सुरंग
जम्मू के निकट सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास संदिग्ध सुरंग मिलने की सूचना है। जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के लिए खोजी कुत्ते और आधुनिक उपकरण की मदद ली गई। मौके पर जेसीबी भी मंगाई गई। करीब छह घंटे तक ऑपरेशन चला। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मौके पर किसी तरह की सुरंग नहीं पाई गई है।