Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक एक्शन हुआ है। उन्हें डोडा जिले में सार्वजनिक व्यवस्था को कथित रूप से बिगाड़ने के आरोप में सोमवार को कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। मलिक जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी के अकेले विधायक हैं।
आप विधायक की गिरफ्तारी इसलिए भी अहम है क्योंकि यह पहली बार है कि किसी मौजूदा विधायक को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया है। पीएसए के बारे में बता दें कि यह एक प्रशासनिक कानून है जो कुछ मामलों में बिना किसी आरोप या सुनवाई के दो साल तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है।
क्यों हुई आप विधायक की गिरफ्तारी?
आप नेता मेहराज मलिक को जम्मू कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन पर श्री हरविंदर सिंह के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और असंसदीय भाषा का प्रयोग करने के एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर डोडा के जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार मलिक की पीएसए के तहत नजरबंदी “क्षेत्र में सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और कानून व्यवस्था की रक्षा के हित में आवश्यक थी।”
EXCLUSIVE: ‘हम हार नहीं मान सकते’, पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद के लिए आगे आईं महिलाएं
वायरल हुआ था वीडियो
गौरतलब है कि एक वीडियो में आप विधायक स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक ग्रामीण को किराया न दिए जाने से नाराज नजर आ रहे हैं और वे उपायुक्त के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर को लिखे पत्र में डोडा के जिला मजिस्ट्रेट ने पीएसए के तहत मलिक की गिरफ्तारी की जानकारी दी है।
विधानसभा के सभापति को दी गई जानकारी
विधानसभा के सभापति को लिखे पत्र में कहा गया कि कृपया यह सूचित किया जाता है कि माननीय विधान सभा सदस्य (डोडा-52) मेहराज दीन मलिक पर उनकी गतिविधियों के कारण सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने में बाधा उत्पन्न होने के आधार पर जम्मू-कश्मीर लोक सुरक्षा अधिनियम, 1978 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: अजनाला, अमृतसर में बाढ़ से तबाह फसलें, देखिए खास ग्राउंड रिपोर्ट