जम्मू-कश्मीर के 575 युवा शनिवार को श्रीनगर में हुई पासिंग परेड के बाद भारतीय सेना में शामिल हो गए। जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री में शामिल हुए युवाओं ने उन लोगों को संदेश दिया है जो हथियार उठाकर आतंकवाद की तरफ बढ़ रहे हैं। युवाओं को श्रीनगर में हुई पासिंग परेड के बाद औपचारिक तौर पर आर्मी में शामिल कर लिया गया।
इस दौरान सेना में शामिल हुए वसीम अहमद मीर ने कहा कि ‘मेरे घरवालों को गर्व है कि मैंने आर्मी ज्वाइन की। मैं बहुत खुश हूं। हमें आर्मी में शारीरिक और मानसिक तौर पर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मेरे पिता खुद आर्मी में थे। उनकी वर्दी देखकर मैं हमेशा प्रभावित होता था।’ वहीं एक अन्य युवक ने कहा कि हम अब अपनी ट्रेनिंग खत्म कर अपनी पलटन में जाएंगे। हम पूरी ईमानदारी के साथ देश सेवा करेंगे।’
मालूम हो कि राज्य में आर्टिकल 370 हटाने और कई प्रतिबंधों के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। मालूम हो कि इससे पहले कश्मीर के शहीद औरंगजेब के दो छोटे भाई भी सेना में भर्ती हो चुके हैं। पिछले महीने ही मोहम्मद तारिक और मोहम्मद शब्बीर मातृभूमि की रक्षा के लिए सेना में भर्ती हुए हैं।
उनकी ट्रेनिंग चल रही है। भाइयों का कहना है कि वह देश की रक्षा करेंगे और भाई की मौत का आतंकियों से बदला लेंगे। बता दें कि औरंगजेब को ईद की छुट्टी पर जाते वक्त आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था और उनकी वीडियो बना उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। वहीं पिछले कुछ समय से कश्मीरी युवाओं में सेना में भर्ती होने का क्रेज तेजी से बढ़ा है।

