कश्मीर में पिछले कुछ समय से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच होने वाली मुठभेढ़ बढ़ गई हैं। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबालों ने पिछले 2 दिन में 6 आतंकवादियों को मार गिराया है। रिपोर्ट के मुताबिक 1 जून से लेकर 20 जुलाई तक कुल 21 आतंकवादियों का खात्मा किया जा चुका है। वहीं मई महीने में 6 आतंकवादी को सुरक्षाबालों ने ढेर किया था। इस साल मई महीने में जी-20 की मीटिंग कश्मीर में हुई थी। आतंकवादी संगठन ने कश्मीर में होने वाली जी-20 मीटिंग में आतंकवादी हमला करने की साजिश रची थी। वहीं भारतीय सुरक्षाबलों ने जी-20 मीटिंग के मद्देनजर कश्मीर के चप्पे-चप्पे में निगरानी बढ़ा दी थी।
जनवरी से मई तक 14 आतंकियों का खात्मा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जनवरी से मई तक कुल 14 आतंकवादी मारे गए थे। सेना ने इस साल 27 विदेशी आतंकवादी को मार गिराया है। वहीं 8 स्थानीय आतंकवादी मारे गए हैं। जनवरी महीने में 4, फरवरी में 3 आतंकवादी और मार्च में एक आतंकी को ढेर किया। अप्रैल में किसी भी आतंकी का एनकाउंटर नहीं हुआ। वहीं मई महीने में 6 आतंकवादी मारे जा चुके है। सुरक्षा मामलों के जानकार बताते है कि सर्दी के महीने में दर्रों के बंद होने के कारण घुसपैठ कम हो जाती है। जैसे-जैसे बर्फ पिघलती है आतंकवादी घुसपैठ बढ़ने लगती हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल की अपेक्षा में इस साल सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ कम हुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 1 जनवरी से 20 जुलाई के बीच में 131 आतंकवादियों को सुरक्षाबल ने मार गिराया था। इसमें से 36 पाकिस्तानी आतंकवादी थे। वहीं 95 स्थानीय आतंकवादी थे। सुरक्षा जानकारों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा में इस साल स्थानीय आतंकवादी भर्ती में कमी आई है। पिछले साल की अपेक्षा में इस साल सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में 73 फीसदी की कमी आई है।