जम्मू कश्मीर के नगरोटा में घुसपैठ की खबर सामने आई है। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स की ओर से एक पोस्ट में बताया गया है कि नगरोटा मिलिट्री स्टेशन की सुरक्षा में तैनात एक संतरी ने संदिग्ध को देखा। इसके बाद संदिग्ध ने फायरिंग की। फायरिंग होने के बाद सतर्क संतरी ने भी फायरिंग की। इस दौरान उसे माइनर इंजरी हुई है। इसके बाद सुरक्षा बल अलर्ट हो गए और सर्च ऑपरेशन जारी है।
नगरोटा सैन्य स्टेशन के पास घुसपैठ की कोशिश
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने X पर एक पोस्ट में कहा, “पेरिमीटर के पास संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए नगरोटा सैन्य स्टेशन के सतर्क संतरी ने एक संदिग्ध ने चुनौती दी, जिसके बाद संदिग्ध के साथ कुछ देर तक गोलीबारी हुई। संतरी को मामूली चोट आई है। घुसपैठियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।”
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर
बता दें कि तनाव के बीच भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि शाम 5 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को दोपहर में फोन किया और गोलीबारी रोकने पर सहमति बनी।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं। वे 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे।”
पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ- सेना
वहीं भारतीय सेना ने अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने जिम्मेदारी से काम किया। सेना ने कहा कि हमारे हमले से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ। बता दें कि पाकिस्तान के झुकने के बाद सीजफायर हुआ है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्य का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है।
