Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले केंद्रशासित प्रदेश के राजौरी जिले में आतंकियों ने पुलिस बल पर गोलीबारी की है। घटना यहां के थानामंडी इलाके के कहरोत गांव की है। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों और पुलिकर्मियों का एक ग्रुप इलाके में आतंकी देखे जाने की जानकारी मिलने के बाद में सर्च ऑपरेशन चला रहा था। उसी वक्त मुठभेड़ शुरू हो गई।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स के एक ग्रुप ने सर्च ऑपरेशन चलाया था तो फिर आतंकियों की तरफ से तीन गोलियां चलाई गईं। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को मुहतोड़ जवाब दिया। इस पूरी की पूरी घटना के बाद में थानामंडी इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने एहतियात बरतते हुए दुकानें बंद कर दीं। राजौरी और पुंछ में 25 सितंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है।

थानामंडी में फिर से आतंकी गतिविधियों में तेजी

थानामंडी राजौरी-डीकेजी-बफलियाज रोड मौजूद है। यह कश्मीर में शोपियां जाने वाली मुगल रोड को जोड़ती है। पिछले तीन सालों से इस क्षेत्र को आंतकवाद मुक्त घोषित कर दिया गया था। यहां पर एक बार फिर से आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। पिछले साल भी यहां पर एक घटना हुई थी। टोपा पीर के पास सैन्य वाहन पर आतंकी हमला हुआ था और इसमें चार जवान शहीद हो गए थे।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में पांच दिनों में दूसरा हमला

जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच दिन में यह दूसरा हमला है। इससे पहले 29 अगस्त को कुपवाड़ा में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। इनमें दो आतंकी माछिल और एक तंगधार में ढेर किया गया था। सेना ने बताया था कि माछिल और तंगधार में 28-29 अगस्त की देर रात खराब मौसम के बीच संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी।

इसके बाद यहां सेना और पुलिस ने सर्चिंग शुरू की। इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई थी। वहीं, 14 अगस्त को डोडा में आतंकियों से एनकाउंटर में राष्ट्रीय राइफल के आर्मी कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए। वह डोडा में असार फॉरेस्ट एरिया में चल रहे एनकाउंटर की टीम का नेतृत्व कर रहे थे। एनकाउंटर में एक आतंकी को तो ढेर कर दिया गया था पर सेना के कैप्टन भी बलिदान हो गए।