Jammu and Kashmir Panchayat Election Results 2019 Live Updates: जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद खंड विकास परिषद (BDC) का चुनाव संपन्न हो गया है। आर्टिकल 370 हटने के बाद घाटी का यह पहला चुनाव था। अधिकारियों ने बताया कि बीडीसी अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए हुए चुनाव में 26,629 मतदाता हैं जिनमें 8,313 महिलाएं और 18,316 पुरुष हैं।पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) में बीडीसी द्वितीय स्तर के संगठन हैं। पीआरआई में तीन स्तर गांव, ब्लॉक और जिला होते हैं।
कुमार ने बताया कि कश्मीर क्षेत्र के 10 जिलों में मत प्रतिशत 93.65 प्रतिशत था और जम्मू क्षेत्र के दस जिलों में 99.4 प्रतिशत मतदान हुआ।उन्होंने बताया कि श्रीनगर में 100 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो घाटी में सबसे अधिक है जबकि शोपियां और पुलवामा जिलों में क्रमश: 85.3 और 86.2 प्रतिशत मतदान हुआ।कुमार ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के रियासी में 99.7 प्रतिशत और जम्मू में 99.5 प्रतिशत मतदान हुआ। लद्दाख में 97.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।सबसे अधिक उम्मीदवार उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (101) और सबसे कम चार उम्मीदवार दक्षिण कश्मीर के शोपियां में थे।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 316 ब्लॉक हैं लेकिन चुनाव 310 में हुआ था।
जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (JKNPP) ने उधमपुर जिले में 17 में से आठ ब्लॉक जीते, जबकि भाजपा सिर्फ चार ब्लॉक जीतने में कामयाब रही। भीम सिंह के नेतृत्व वाली JKNPP ने जिले के जंगनू, खून, कुलवंत, लत्ती मारोठी, मजल्टा, परली धार, रामनगर, और चुनुंता ब्लॉकों में जीत दर्ज की। दूसरी ओर, भाजपा ने चार ब्लॉकों दूदू बसंतगढ़, घोड़ी, पंचारी और उधमपुर में जीत हासिल की।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुषमा चौहान के मुताबिक जम्मू जिले में 99.5 का मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है। 2,703 मतदाताओं में से 2,690 ने 20 ब्लॉकों में मतदान किया। उन्होंने कहा कि सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 50 प्रतिशत था और दोपहर 1 बजे समाप्त होने पर यह 99.5 प्रतिशत था। जम्मू में मतदान सुबह 9 बजे शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि 1,797 पुरुषों और 893 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य के 310 ब्लॉकों में बीडीसी के अध्यक्षों का चुनाव करने के लिए चुनाव हुए थे और 1,092 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 27 निर्विरोध चुने गए थे।
जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद घाटी में यह पहला चुनाव था। जम्मू कश्मीर में इस चुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुए हैं। अधिकतर राज्यों में 99 प्रतिशत से ज्यादा का मतदान हुआ है। रजौरी में दोपहर एक बजे तक 99.48 प्रतिशत मतदान हुआ।