Jammu and Kashmir Issue Updates: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के 2 खंड निष्प्रभावी होने के बाद वहां निवेश करने के लिए कंपनियों ने ऑफर देना शुरू कर दिया है। इसके तहत एशिया की सबसे बड़ी हेलमेट कंपनी स्टीलबर्ड ने जम्मू-कश्मीर में फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव दिया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास होने के बाद मंगलवार (6 अगस्त) को लोकसभा में पेश किया गया। इस दौरान असद्दुदीन ओवैसी ने आर्टिकल 370 में संशोधन को लेकर पेश किए गए बिल का विरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं इस बिल का विरोध करता हूं। बीजेपी ने बेशक अपने घोषणा पत्र में इसे हटाने का वादा किया था, लेकिन वे अपने संवैधानिक कर्तव्यों पर खरे नहीं उतरे हैं। उन्होंने संविधान का उल्लंघन किया है। इस दौरान एनएसए अजीत डोभाल ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की। डोभाल ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
उधर, कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने रातोंरात कश्मीर के 2 टुकड़े कर दिए। इसके बाद अमित शाह भड़क गए। उन्होंने कहा कि जब कश्मीर की बात होती है तो उसमें पीओके व अक्साई चीन भी शामिल है। जान दे देंगे इसके लिए। वहीं, अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को न तो हिरासत में लिया और न ही गिरफ्तार किया गया है।
Highlights
एनएसए अजीत डोभाल ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की। डोभाल ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
असद्दुदीन ओवैसी ने आर्टिकल 370 में संशोधन को लेकर पेश किए गए बिल का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस बिल का विरोध करता हूं। बीजेपी ने बेशक अपने घोषणा पत्र में इसे हटाने का वादा किया था, लेकिन वे अपने संवैधानिक कर्तव्यों पर खरे नहीं उतरे हैं। उन्होंने संविधान का उल्लंघन किया है।
अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को न तो हिरासत में लिया और न ही गिरफ्तार किया गया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी ने कहा है जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम व पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को फौरन रिहा किया जाना चाहिए। मंगलवार को पत्रकारों से वह बोलीं हैं- महबूबा और अब्दुल्ला नेता हैं। वे आतंकवादी थोड़े न हैं। लोकतंत्र के हित में उन्हें फौरन रिहा किया जाना चाहिए।
राहुल गांधी ने आर्टिकल 370 हटाए जाने पर चुप्पी तोड़ी है। राहुल गांधी ने कहा- ''सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है। एक तरफा फैसले से जम्मू-कश्मीर का बंटवारा किया गया। देश लोगों से बनता है, जमीन के टुकड़ों से नहीं। चुने हुए प्रतिनिधियों को जेल में डाला गया। संविधान का उल्लंघन किया गया। कार्यकारी शक्तियों का बेजां इस्तेमाल हुआ है।''
बता दें कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक बिल राज्यसभा में पास हो गया है। इसके पक्ष में 125 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 61 वोट डाले गए। इससे पहले जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल पास हुआ। पुनर्गठन बिल पास होने से जम्मू-कश्मीर के परिसीमन में बदलाव का रास्ता खुल गया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) और अक्साई चिन सहित सम्पूर्ण जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह पीओके को भारत का हिस्सा नहीं मानती है, हम तो इसके लिए जान भी देने को तैयार हैं। लोकसभा में अनुच्छेद 370 संबंधी संकल्प एवं राज्य पुनर्गठन विधेयक को चर्चा के लिये रखते हुए शाह ने कहा, ‘‘ जब जब मैंने जम्मू-कश्मीर बोला है तब तब इसमें पीओेके और अक्साई चिन भी समाहित हैं।’’ उन्होंने कहा कि काफी सदस्यों के मन में यह बात है कि यह संकल्प और विधेयक की कानूनी वैधता क्या है? शाह ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, कश्मीर पर संसद ही सर्वोच्च है। कश्मीर को लेकर नियम कानून और संविधान में बदलाव करने से कोई नहीं रोक सकता ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कांग्रेस से सवाल पूछा है कि वह आर्टिकल 370 हटाने के पक्ष में है या नहीं?
गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने धारा 370 पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'यूनाइटेड वी स्टैंड, जय हिंद, #Article 370' इस पर एक यूजर ने उनसे पूछा- 'आप तो कांग्रेसी हैं।' इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं हिंदुस्तानी हूं।'
लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश करने के दौरान अमित शाह ने कहा कि जब भी कश्मीर बोलता हूं तो उसमें पीओके शामिल है। अक्साई चीन भी इसका ही हिस्सा है।
लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश कर दिया है। इसके बाद कांग्रेस के सांसदों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछा कि कश्मीर अंदरूनी मसला कैसे है?
गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने धारा 370 पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'यूनाइटेड वी स्टैंड, जय हिंद, #Article 370' इस पर एक यूजर ने उनसे पूछा- 'आप तो कांग्रेसी हैं।' इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं हिंदुस्तानी हूं।'
देश के प्रमुख उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के अध्यक्ष राजीव तलवार ने कहा, ‘‘बिल्कुल, इसके (अनुच्छेद 370 के) हटने से जम्मू कश्मीर में बड़ी मात्रा में निवेश का रास्ता खुलेगा।’’ भाजपा ने आम चुनाव के समय इसे अपने घोषणापत्र में शामिल किया था। इसलिये इसे देश के बहुमत का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम जम्मू और कश्मीर के लोगों के विकास के लिये अच्छा कदम है।
भाजपा सांसद विजय गोयल ने सोमवार को कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करना एक बहुत ही साहसिक निर्णय है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘भारत का एक और शिवाजी महाराज’’ करार दिया तथा कहा कि वह आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर लड़ाई लड़ रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संवैधानिक प्रावधान को रद्द करने का निर्णय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को एक ‘‘वास्तविक श्रद्धांजलि’’ है। गोयल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी भारत के एक और शिवाजी महाराज हैं। जिस तरह शिवाजी ने बुरी शक्तियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, उसी तरह मोदी भी आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर लड़ाई लड़ रहे हैं।’’
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने आर्टिकल 370 खत्म किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कदम देश के भविष्य के लिए बेहद घातक साबित होने जा रहा है। देश की एकता पर इसका असर पड़ेगा। बीजेपी सरकार आग से खेल रही है।
मिलिंद देवड़ा ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अनुच्छेद 370 को उदार बनाम रूढ़िवादी बहस में तब्दील कर दिया गया। पार्टियों को अपनी विचारधारा से अलग हटकर इस पर बहस करनी चाहिए।'
कश्मीर में प्रॉपर्टी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। आर्टिकल 370 हटते ही राज्य में अब कोई भी भारतीय नागरिक अपने नाम पर जमीन खरीद सकेगा।
दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी व्यक्तिगत राय रही है कि 21वीं सदी में अनुच्छेद 370 का औचित्य नहीं है और इसको हटना चाहिए। ऐसा सिर्फ देश की अखंडता के लिए ही नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के हित में भी है।’’
गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने धारा 370 पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'यूनाइटेड वी स्टैंड, जय हिंद, #Article 370' इस पर एक यूजर ने उनसे पूछा- 'आप तो कांग्रेसी हैं।' इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं हिंदुस्तानी हूं।'
बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कहा, 'मोदी जी युगपुरुष हैं। कई देशों ने उन्हें सम्मानित किया है। आज उनके फैसले ने करोड़ों भारतीयों को खुशी का मौका दे दिया है। मेरी मांग है कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए।'
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक बिल राज्यसभा में पास हो गया है। इसके पक्ष में 125 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 61 वोट डाले गए। इससे पहले जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल पास हुआ। पुनर्गठन बिल पास होने से जम्मू-कश्मीर के परिसीमन में बदलाव का रास्ता खुल गया है।
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के पक्ष में राज्यसभा में 125 वोट पड़े। वहीं, विपक्ष में सिर्फ 61 वोट पड़े।
125 वोटों के साथ जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास हो गया है।
बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जनसंघ की स्थापना के वक्त से अब तक यह फैसला लेने की कोशिश की जा रही थी।
कांग्रेस के असम से सांसद भुभनेश्वर कलिता ने राज्य सभा से इस्तीफा दे दिया है। कलिता ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है. कलिता ने अपने इस्तीफे में बताया है कि पार्टी ने उन्हें कश्मीर मुद्दे पर राज्यसभा में व्हिप जारी करने का निर्देश दिया था, लेकिन उन्होंने कहा कि व्हिप जन-भावना के खिलाफ होती. कलिता ने लिखा है कि कांग्रेस आत्महत्या कर रही है।
कवि कुमार विश्वास ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटने से महबूबा के भतीजे भिखारी हो गए हैं।
अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने का संकल्प पेश होने के बाद राज्यसभा में लगातार हंगामा हो रहा है। विरोधी दलों के सांसद नारेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में सदन की कार्यवाही दोबारा स्थगित कर दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वे सदन में हर मुद्दे पर जवाब देने के लिए तैयार है। इससे पहले कांग्रेस ने कहा कि कश्मीर में युद्ध जैसा माहौल है। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार ने राज्य के तीन मंत्रियों को नजरबंद कर रखा है।
अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि सरकार की तरफ से पेश संकल्प के तहत अनुच्छेद 370 (3) के अंतर्गत 370 (1) के खंड के अनुसार, इस पर जिस दिन भारत के राष्ट्रपति की तरफ से हस्ताक्षर किया जाएगा, उस दिन से अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे।
कश्मीर मुद्दे को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। हालांकि, गृहमंत्री अमित शाह का बयान होने से पहले ही विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया है।
कश्मीर मुद्दे को लेकर पीएम आवास पर चल रही कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। उम्मीद है कि सुबह 11 बजे तक कश्मीर मुद्दे पर अहम घोषणा की जाएगी।
जम्मू क्षेत्र में हालात कमोबेश सामान्य रहे हैं, लेकिन राजौरी और पुंछ, डोडा, किश्तवाड़ समेत विभिन्न जिलों से यहां आ रहीं रिपोर्टों के मुताबिक भारी संख्या में बलों की तैनाती से लोगों में घबराहट है। रिपोर्ट में मुताबिक अधिकतर एटीएम में नकदी नहीं है क्योंकि लोगों ने हालात के मद्देनजर जरूरी सामान खरीदकर जमा करना शुरू कर दिया है।
कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच जम्मू क्षेत्र में भी सुरक्षा बढ़ाई दी गयी है और सीमावर्ती पुंछ और राजौरी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि आतंकी हमलों की धमकी के मद्देनजर बीते दो दिनों में जम्मू जिले के अलग-अलग जिलों में आरएएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ समेत विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कई कंपनियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में तैनात आरएएफ की टुकड़ियों ने सुरक्षा अभ्यास के तहत स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ एक इलाके में गश्त की।
पीएम आवास पर चल रही सीसीएस की बैठक खत्म हो गई है। इस दौरान 3 अहम पॉइंट्स पर चर्चा हुई। पहला पॉइंट पाकिस्तान से भारत को खतरे पर केंद्रित था। दूसरा पॉइंट कश्मीर में करप्शन में लिप्त परिवारों पर बात हुई। वहीं, तीसरे पॉइंट में कश्मीर के हालात पर चर्चा हुई।
कश्मीर में लगातार बदल रहे घटनाक्रम के बीच पीएम आवास पर सीसीएस व कैबिनेट की अहम बैठक हो रही है। इस बीच विपक्षी नेताओं ने भी सुबह 10 बजे संसद मेंं बैठक करने का फैसला किया है।
रविवार आधी रात में हुए घटनाक्रम से घाटी में तनाव का माहौल है। आला अधिकारियों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सरकार आर्टिकल 35ए को संशोधित करने के विकल्प तलाश रही है। बता दें कि यह अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर के स्थायी निवासियों को विशेषाधिकार प्रदान करता है।