जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। रविवार सुबह ही जम्मू भाग के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई है। सूत्रों की मानें तो जैश आतंकियों का एक समूह फंस गया था। जिसको भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा घेर लिया गया। जिसके बाद से ही दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हुई। इसी को लेकर सेना ने सर्च ऑपरेशन के लिए सेना ने पैरा कमांडो उतारे हैं।
जम्मू के अंनतनाग में गोलीबारी के बाद से ही भारतीय सेना ने तलाशी और छापेमारी अभियान तेज कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक आतंकियों की घेराबंदी के लिए सेना पैरा कमांडो सहित सैनिकों को तैनात किया गया है। जिस जंगल में मुठभेड़ चल रही है वह 15 किलोमीटर अंदर है। जहां से आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसके बाद सेना ने तलाशी लेने के लिए पहुंची तो वहां आतंकियों ने ऊंची जमीन का फायदा उठाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी।
आतंकियों द्वारा की जा रही गोलीबारी कई जवान घायल हुए। वहीं सेना के दो जवानों की शहादत भी हुई है बल्कि 4 घायल है। इस ऑपरेशन में 2 स्थानीय नागरिक भी घायल हुए थे जिसमें से एक की मौत हो गई है।
सर्च अभियान को लेकर दोनों ओर से गोलाबारी
सेना द्वारा किए जा रहे सर्च ऑपरेशन को लेकर एक बयान भी जारी किया गया था। जिसमें सेना की ओर से कहा गया था कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार भारतीय सेन, सीआरपीएफ और जेके पुलिस का संयुक्त अभियान शनिवार को कोकेरनाम में शुरू किया गया है। इस अभियान में दोनों तरफ से गोलीबारी भी हुई है। जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं।
पिछले कई दिनों से हो रहे हैं आतंकी हमले
बीते कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर इलाके में कई सेना और नागरिकों पर हमले हुए हैं। बीते 80 दिनों में 11 आंतकी हमले हुए हैं। इस दौरान कई जवानों और नागरिकों की मौत भी हुई है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ऐसा माना जा रहा था कि सेना कश्मीर में शांति बहाल करा चुकी है। लेकिन बीते कुछ दिनों से हो रहे आतंकी घटनाओं को लेकर कहा जा रहा है कि अभी भी कश्मीर शांत नहीं हुआ है। वहीं इस बार आतंकी हमले जम्मू में भी हुए हैं। जिसको कश्मीर के अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित माना जाता है।