राजनीतिक विश्लेषक शहजाद पूनावाला ने न्यूज 24 पर डिबेट के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव के नतीजों ने बता दिया है कि जम्मू-कश्मीर की आवाम ने लाल चौक से लेकर लाल किले तक का फासला मिटा दिया है। 370 हटने के बाद दिल एक हो गए थे। अब मुद्दों को मुख्यधारा में लाने का काम किया जा रहा है। इस पर एंकर ने कहा कि गुपकार गठबंधन की सीटें तो आती दिख रही हैं। तो 370 का मुद्दा खत्म कैसे हो गया। पूनावाला ने कहा कि अगर बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है तो मतलब है कि 370 का मुद्दा खत्म हो चुका है। जम्मू कश्मीर की आवाम ने 370 के मुद्दे को खारिज कर दिया है।
बता दें कि फारुक अबदुल्ला के नेतृत्व वाले गुपकार गठबंधन को बीजेपी के ऊपर बड़ी बढ़त मिलते हुए दिख रही है। जम्मू कश्मीर में पहली बार जिला विकास परिषद के लिए चुनाव हुए हैं। राज्य का दर्जा हटाए जाने और केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में ये पहले चुनाव हैं। जहां गुपकार गठबंधन को बढ़त हासिल है तो वहीं जम्मू क्षेत्र में बीजेपी का दबदबा बरकरार है।
गुपकार गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियां शामिल हैं। गठबंधन को 108 सीटों तो वहीं बीजेपी को 60 सीटों पर बढ़त हासिल है। जम्मू में बीजेपी 57 सीटों पर आगे है जबकि गठबंधन को 37 सीटें हासिल है। कश्मीर में गठबंधन को 70 सीटों पर बढ़त हासिल है।
आज केंद्रशासित प्रदेश की 280 सीटों पर चुनाव की मतगणना हो रही है। हर जिले में 14 सीटें हैं। खास बात ये है कि इन चुनाव में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया था। मतदान 8 चरणों में पूरा किया गया था। धारा 370 हटाए जाने के बाद गुपकार गठबंधन बनाया गया था।
हालांकि गठबंधन की शिकायत रही कि केंद्र सरकार ने उनको ठीक से प्रचार करने नहीं दिया। लेकिन नतीजों पर बीजेपी और गुपकार गठबंधन के अपने-अपने दावे हैं। जहां बीजेपी इसे 370 हटाए जाने का समर्थन बता रही तो वहीं गठबंधन कह रहा है कि ये लोगों को 370 हटाए जाने के खिलाफ गुस्सा है। बता दें कि जिला परिषद को सीधे केंद्र से आर्थिक मदद हासिल होगी। जिससे कि राज्य में विकास कार्य लगातार हो सकें।