राजधानी में जामिया मिलिया इस्लामिया परिसर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और कैंपस में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ सोमवार के बवाल के एक दिन बाद एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कुछ छात्र और पूर्व छात्र विश्वविद्यालय की ओर जाने वाली सड़कों की सफाई करते दिख रहे हैं। जामिया की ओर जा रही सड़क पर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में स्वयंसेवकों के समूह ने सफाई की।

सोशल मीडिया पर हुई तारीफ : सोमवार की देर शाम विरोध समाप्त होने के बाद प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने परिसर के गेट के बाहर जमा कचरे को देखा और खुद ही साफ करने का फैसला किया। वीडियो वायरल हुई तो साफ-सफाई करते देख कर लोगों ने तारीफ की। कई लोगों ने उनके काम को देखकर सोशल मीडिया पर लिखा हमें गर्व है। ।

Hindi News Today, 17 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तेज ठंड के बावजूद काम में लगे रहे :वीडियो में छात्रों के समूह को तेज ठंड के बावजूद कूड़े को बड़े प्लास्टिक बैग में रखते देखा जा रहा है। जामिया के पूर्व छात्र शिराज शेख बाबू ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि विरोध प्रदर्शन खत्म होने के बाद वे और उनके साथियों ने खुद ही कूड़े-कचरे को हटाने का फैसला किया। वह यूनिवर्सिटी में रिसर्च एसोसिएट के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कूड़े को देखा और उसे साफ करने का फैसला किया।

आंदोलन शांत होने के बाद सफाई में जुटे :  उन्होंने बताया कि “रात 10 बजे के आसपास जब विरोध समाप्त हुआ तब हमने इसे स्वयं साफ करने का निर्णय लिया। विरोध-प्रदर्शन की वजह से परिसर के मुख्य द्वार के बाहर बहुत सारा कचरा पड़ा हुआ था। इसलिए हममें से 10 -12 छात्र और पूर्व छात्र इस क्षेत्र को साफ करने के लिए  जुट गए। ” उन्होंने कहा, “कैंपस में छात्रों और सभी के बीच भय और गुस्से की भावना थी, लेकिन हमने ऐसा किया जो परिवेश को साफ रखने के लिए किया जाना चाहिए।”