S Jaishankar on China: चीन लगातार भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा ठोकता रहा है और हाल ही में उसने अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के 30 नए नामों की चौथी लिस्ट जारी की है। इसके चलते एक नया विवाद खड़ा हो गया है, जिसको लेकर अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीजिंग की एस हरकत पर कड़ी फटकार लगाई है। भारत ने चीन के इस कदम को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा।

दरअसल, गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स में बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि काल्पनिक नाम रखने से इस वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा। एस जयशंकर ने कहा कि अगर आज मैं आपके घर का नाम बदल लूं तो वो मेरा घर नहीं हो जाता है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जैसे किसी के घर का नाम बदलने से घर किसी दूसरे का नहीं हो जाता, ठीक वैसा ही अरुणाचल प्रदेश के साथ भी है। अरुणाचल प्रदेश भारत का राज्य था, है और रहेगा। उन्होंने कहा कि नाम बदलने से कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

LAC पर तैनात है भारतीय सेना

बता दें कि भारतीय क्षेत्र का नाम बदलने को लेकर कार्यक्रम में विदेश मंत्री से सवाल पूछा गया था। इसको लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सेना वहां एलएसी पर तैनात है, इसलिए ये सारी बातें बेबुनियाद ही हैं। गौरतलब है कि चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने रविवार को बताया था कि चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने जंगनान में बदले गए भौगोलिक नामों की चौथी सूची जारी की है। ध्यान देने वाली बात यह है कि चीन अरुणाचल प्रदेश को जंगनान ही कहता है।

पहले भी चीन बदल चुका है कई नाम

चीनी मंत्रालय ने आधिकारिक वेबसाइट पर क्षेत्र के लिए 30 अतिरिक्त नाम पोस्ट किए गए है। यह लिस्ट 1 मई से प्रभावी मानी जाएगी। हालांकि इस लिस्ट को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है। ऐसा नहीं है कि चीन ने कोई पहली बार अरुणाचल प्रदेश में नाम बदलने का खेल किया है, बल्कि साल 2023 में 11 स्थानों के नाम बदले थे। 2017 में 6 नाम बदले थे। 15 स्थानों के नाम 2023 बदले थे।

ॉध्यान देने वाली बात यह भी है कि चीन पिछले कुछ वक्त से अरुणाचल को लेकर विवादित बयान दे रहा है। इसकी वजह यह है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर गए थे और 13000 फुट पर बनीं सेला सुरंग का लोकार्पण किया था।

पीएम मोदी के इसी दौरे के चलते एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताने के बयान देने लगा है।