राजस्थान पुलिस ने सोमवार को स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को उनके जयपुर आवास पर रिश्वत देने की कोशिश करने के आरोप में एक सरकारी शिक्षक को हिरासत में लिया है। यह घटना उस समय हुई जब मंत्री सिविल लाइन्स इलाके में अपने सरकारी आवास पर जनसुनवाई कर रहे थे।

मंत्री के अनुसार, टीचर चंद्रकांत वैष्णव एक लेटर, मिठाई का डिब्बा और एक लिफाफा लेकर पहुंचे। मंत्री ने कहा कि लिफाफा देखकर उन्हें कुछ भी संदेह नहीं हुआ क्योंकि पत्रों के साथ ऐसा होना आम बात है, “उन्हें लगा कि शायद इसमें किसी की सिफ़ारिश होगी लेकिन फिर मेरे फ़ोटोग्राफ़र भरत ने मुझे बताया कि लिफ़ाफ़े में पैसे हैं। जब हमने लिफ़ाफ़ा खोला तो उसमें 5000 रुपये थे।” अब निलंबित वैष्णव से जयपुर पुलिस पूछताछ कर रही है।

बांसवाड़ा के घाटोल में लेवल 2 विज्ञान शिक्षक के रूप में तैनात वैष्णव, कक्षा 6-8 के लिए विज्ञान की पाठ्यपुस्तक समिति में लेखक के रूप में नियुक्ति के लिए सिफारिश मांग रहे थे जो राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (आरएससीईआरटी) के अंतर्गत आता है।

शिक्षा मंत्री को इंप्रेस करने के लिए टीचर ने दिया ABVP से कनेक्शन का हवाला

आरएसएस की पृष्ठभूमि वाले मंत्री को प्रभावित करने के लिए वैष्णव ने अपने पत्र में कहा कि वह छात्र जीवन से ही आरएसएस के छात्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और संघ की विचारधारा से जुड़े रहे हैं। टीचर ने कहा कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर रहते हुए वह भारतीय मजदूर संघ जैसे संगठनों से भी जुड़े हैं जो संघ की विचारधारा से जुड़े हैं। वैष्णव ने कहा कि नई पाठ्यपुस्तकों का ड्राफ्ट वर्तमान सरकार की मंशा के अनुसार तैयार किया जाएगा। उन्होंने समिति में उन्हें शामिल करने के लिए मंत्री से सिफारिश मांगी।

‘कर्नल सोफिया कुरैशी जैसा बनो’, मुस्लिम लड़कियों को सेना में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने की बीजेपी की कोशिश

टीचर के रिश्वत देने की घटना पर क्या बोले शिक्षा मंत्री दिलावर?

वहीं, दूसरी ओर शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि यह उनके जीवन की पहली ऐसी घटना है जो सबसे बुरी भी है। दिलावर ने कहा, “मेरे जीवन में ऐसा पहली बार हुआ है। मैं 35-36 साल से राजनीति में हूं और तीसरी बार मंत्री बना हूं। यह काफी दुखद है कि कोई सोच सकता है कि शिक्षा मंत्री रिश्वत लेकर उनके अनुरोध पर काम कर सकते हैं।” मंत्री ने कहा कि उन्होंने भी पहली बार ऐसा व्यक्ति देखा है।

दिलावर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं अतीत या भविष्य पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। शायद मंत्री को रिश्वत देने की परंपरा रही होगी इसलिए उन्होंने ऐसा करने की हिम्मत की।” पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स