राजस्थान के जयपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक कोचिंग क्लास में अचानक कई छात्राएं बेहोश हो गई। यह घटना उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज में हुई। कहा जा रहा है कि दो दर्जन छात्राएं बेहोश हुई है। नाले से जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिसके कारण यह घटना हुई है। जैसे यह घटना घटी, वहां पर मौजूद बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे।

गंभीर हालत में छात्राओं को अस्पताल में कराया गया भर्ती

आनन फानन में गंभीर हालत में छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के तुरंत बाद कोचिंग सेंटर के बाहर सैकड़ों छात्रों की भीड़ भी जमा हो गई। यह घटना जयपुर के महेशनगर थाना इलाके के गोपालपुरा की है।

नाले से गैस लीक होने के कारण यह घटना हुई। कहा जा रहा है कि कुछ छात्राओं को दम घुटने जैसा महसूस हुआ और कई बेहोश होकर गिरने लगी। दो छात्रों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बाकी छात्राएं खतरे से बाहर हैं। हालांकि इलाज अभी सभी का चल रहा है। अभी तक प्रशासन की ओर से इसकी जानकारी नहीं आई है कि कितनी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जयपुर पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और जो भी कारण सामने आएगा, उस हिसाब से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस राज्य के पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल, DGP ऑफिस ने जारी किए सख्त निर्देश

शाम को हुई घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाम करीब 6:45 बजे कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के दौरान अचानक एक अजीब बदबू फैलने लगी। बदबू इतनी तेज थी कि छात्रों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। कुछ छात्रों को चक्कर आने लगे। कोचिंग क्लास में खिड़कियां बंद होने की वजह से स्थिति और गंभीर हो गई। छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के बाद कोचिंग पशासन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टर का कहना है कि समय पर इलाज मिलने से किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ।

प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि कोचिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर क्‍या इंतजाम थे और यह घटना कैसे हुई, इसकी जांच होगी। उन्होंने इसकी भी जांच की बात कही कि क्‍या क्‍लास में क्षमता से अधिक बच्‍चे थे?