Jaipur Fire News Update: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर की सुबह हुए गैस टैंकर हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। भांकरोटा में हुए गैस टैंकर हादसे का शिकार बालमुकुंदपुरा गांव के रहने वाले राधेश्याम चौधरी भी हो गए। वह पूरी तरह से आग में झुलस गए थे। राधेश्याम ने आखिरी बार कहा था कि मुझे कोई बचा लो, कोई गाड़ी में ले चलो, किराया मैं दे दूंगा। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, 2 घंटे के बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर-अजमेर हाईवे पर हादसे का शिकार हुए राधेश्याम की मौत के बाद उसका पूरा परिवार टूट चुका है। वह रोजाना की तरह ही अपनी जॉब पर निकला था। वह भांकरोटा पर पहुंचा तो आग की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। राधेश्याम के कंधों पर ही अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। उसके परिवार में मां, छोटा भाई, पत्नी और 14 साली बेटी आयशा और 8 साल का बेटा दीक्षित है।
ट्रक चालक सुमेर सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘मैं सुबह करीब पांच बजे बगरू से अपना ट्रक लेकर कुछ सामान लोड करने के लिए विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया जा रहा था। बहुत ठंड थी और मैं नॉर्मल स्पीड से जा रहा था। करीब 200 मीटर आगे एक जगह मैंने आसमान में धुएं का गुबार देखा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे सामने नरक ही नरक है। मैंने ट्रक को बाईं ओर मोड़ा, बाहर कूदा और भाग गया। जब मैंने पीछे देखा तो मुझे आग के अलावा कुछ नहीं दिखाई दिया।’
टक्कर होते ही दूर-दूर तक फैली आग, कई KM तक सुनाई दिया धमाका
कैसे हुआ हादसा?
LPG टैंकर 20 दिसंबर की सुबह करीब अजमेर से जयपुर की तरफ आ रहा था। वह एक कट से टर्न ले रहा था कि पीछे से आ रहे कंटनेर ने टक्कर मार दी। इससे टैंकर के वॉल्व टूट गए और गैस रिसने लगी। फिर ये गैस रिसकर आसपास के 200 से 250 मीटर के एरिया में तेजी से फैल गई। देखते ही देखते एक के बाद एक धमाके होते गए। ट्रक-कार समेत 40 वाहनों में आग लग गई।
सीएम भजनलाल ने किया हॉस्पिटल का दौरा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सवाई मान सिंह अस्पताल का दौरा किया। यहां पर कई घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये व घायलों के लिए 50,000 रुपये मुआवजे की घोषणा की। छोटी सी पोटली में समा गया शरीर, DNA सैंपल से हो रही पहचान, जयपुर टैंकर ब्लास्ट की दर्दनाक है दास्तान पढ़ें पूरी खबर…