Waris Punjab De chief Amritpal Singh: देशभर में इन दिनों चुनाव का मौसम चल रहा है। सभी लोग लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 7वें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। इसी बीच, वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उसने अपनी याचिका में मांग की है कि खडूर साहिब लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के लिए उसे सात दिन के लिए अस्थायी तौर पर रिहा कर दिया जाए।
इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को जस्टिस विनोद एस भारद्वाज की पीठ के सामने होगी। याचिका में अमृतपाल ने कहा है कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 मई है। अपनी याचिका में अमृतपाल सिंह ने पंजाब सरकार, इलेक्शन कमीशन, डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट और पंजाब राज्य चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की है कि वे उसके लिए खडूर साहिब सीट से नामांकन फॉर्म भरने के लिए सभी व्यवस्था करवाएं।
अमृपाल के पिता ने लिखा लेटर
अमृतपाल ने अपने वकील ईमान सिंह खारा के जरिये याचिका में कहा कि 2 मई, 2024 को अमृपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह के द्वारा पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी को एक लेटर लिखा गया था। इसमें अमृतपाल सिंह को चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए जरूरी दिशानिर्देश देने के लिए कहा था। इसके बाद तसरेम सिंह ने अगले दिन अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखकर याचिकाकर्ता को शपथ दिलाने और रिटर्निंग ऑफिस को एक सर्टिफाइड कॉपी भेजने के लिए भी कहा था।
इसके अलावा याचिका में कहा गया था कि 6 मई को मुख्य चुनाव आयुक्त, इलेक्शन कमीशन और पंजाब सीईओ को याचिकाकर्ता को अपना नामांकन दाखिल करने और अन्य दूसरी औपचारिकताओं को पूरा करने में सुविधा देने के लिए एक और लेटर लिखा गया था। इसमें यह भी कहा गया कि 7 मई को, ईसीआई ने याचिकाकर्ता के मामले में जरूरी दिशानिर्देश सीईओ को भेजे और कार्रवाई करने के लिए कहा।
खडूर साहिब से चुनाव लड़ रहा अमृतपाल सिंह
अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने दावा करते हुए कहा कि उनका बेटा अपने समर्थकों के आग्रह पर चुनाव लड़ रहा है। अमृतपाल को सिमरनजीत सिंह मान और परमजीत कौर खालड़ा का समर्थन मिल रहा है। बता दें कि खालड़ा को 2019 के लोकसभा चुनाव में खडूर साहिब लोकसभा सीट पर दो लाख से ज्यादा वोट हासिल हुए थे।
सिमरनजीत सिंह मान ने अमृतपाल का समर्थन किया है और खडूर साहिब से अपना उम्मीदवार वापस ले लिया है। दिवंगत दीप सिद्धू के भाई संदीप सिद्धू भी अमृतपाल के लिए प्रचार कर रहा है।