Rajya Sabha Chairman Election: जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद एक बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि इस पद के लिए चुनाव कब होगा। मतलब कि देश को नया उपराष्ट्रपति कब मिलेगा। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं और जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह कुर्सी खाली हो गई है। ऐसे में उपराष्ट्रपति का चुनाव होने पर ही राज्यसभा को सभापति मिल पाएगा।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर मंगलवार को गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया और राज्यसभा को इसकी सूचना दे दी गई। अब गेंद चुनाव आयोग के पाले में है कि वह नए सभापति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करे।
क्या कहता है कानून?
Presidential and Vice-Presidential Elections Act के मुताबिक, चुनाव कार्यक्रम जारी होने के 30 से 32 दिन के अंदर आयोग को चुनाव कराना होता है।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को लेकर जोरदार चर्चा | READ
इसमें उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए 14 दिन, नामांकन पत्रों की जांच के लिए एक दिन और नामांकन वापस लेने के लिए दो दिन का समय मिलता है। सीधे शब्दों में नोटिफिकेशन से लेकर चुनाव के नतीजे आने तक में कम से कम 32 दिन का वक्त लगता है।
नोटिफिकेशन जारी करने से पहले चुनाव आयोग आमतौर पर 2 से 3 हफ्ते तक चुनाव से जुड़ी तैयारी करता है। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों वाली लिस्ट को अपडेट करना, मत पत्रों की छपाई करना सहित तमाम जरूरी काम किए जाते हैं। आयोग के सूत्रों का कहना है कि उप राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर अभी तक कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई है।
मान लीजिए कि चुनाव आयोग उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी शुरू भी कर दे तब भी संसद के मानसून सत्र से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी क्योंकि संसद का मानसून सत्र 12 अगस्त को समाप्त हो रहा है। ऐसे में लगता है कि राज्यसभा के नए सभापति अपने सदन में संसद के शीतकालीन सत्र में ही यानी नवंबर-दिसंबर तक पहुंचेंगे।
धनखड़ के इस्तीफे को लेकर विपक्ष उठा रहा सवाल
अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा इसे लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के नाम चल रहे हैं। विपक्ष सवाल उठा रहा है कि आखिर जगदीप धनखड़ का इस्तीफा क्यों हुआ, इस बारे में ठोस जानकारी सामने आनी चाहिए।
‘मैं सही टाइम पर रिटायर होऊंगा’, धनखड़ ने कुछ दिन पहले कहा था | READ