CM Jagan Mohan Reddy Injured: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) और विधानसभा चुनाव (Andhra Pradesh Assembly Elections 2024) को लेकर आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार पूरे उफान पर है। इस बीच आज विजयवाड़ा में ‘मेमंथा सिद्धम’ बस यात्रा के जरिए सीएम जगन मोहन रेड्डी भी जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस रोड शो के दौरान ही सीएम पर कुछ लोगों ने पथराव किया, जिसके चलते उनके सिर पर चोट भी लग गई है।

बता दें कि सीएम जगन मोहन रेड्डी रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन कर रहे थे, उसी वक्त उन पर पथराव हुआ है। इसके चलते उनकी बाईं भौंह के ऊपर चोट लग गई और खून भी निकल आया।

इसके चलते उनके साथ चल रहे डॉक्टरों ने तुरंत ही उनका प्राथमिक उपचार किया लेकिन उन्होंने अपनी बस यात्रा जारी रखी। गौरतलब है कि शनिवार को विजयवाड़ा के सिंहनगर में सीएम जगन रोड शो कर रहे थे।

बस यात्रा के दौरान हुआ पथराव

सीएम यहां अपनी “मेमंथा सिद्धम” बस यात्रा के लिए पहुंचे थे। सीएम बस से बाहर आकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। ऐसे में काफिला विवेकानंद स्कूल सेंटर पर था, और यहीं सीएम जगन पर पथराव हो गया और एक पत्थर उनके सिर में भौंह के ऊपर आकर लगा। इसके चलते ही उनके सिर पर भौंह के ऊपर चोट लगी।

बस में ही डॉक्टरों ने किया उपचार

इसके बाद तुरंत ही उन्हें बस में प्राथमिक उपचार दिया गया। सीएम ने प्राथमिक उपचार के बाद फिर लोगों का अभिवादन लिया और बस यात्रा जारी रखी। इस पथराव के चलते सीएम के बगल में खड़े विधायक वेल्लमपल्ली की बायीं आंख में भी चोट लग गई। इसके चलते उन्हें भी तुरंत इलाज मुहैया कराया गया था। वहीं YSRCP के नेताओं ने इस हमले को लेकर TDP पर आरोप लगाए हैं।

आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनावों की बात करें तो यहां 13 मई को चौथे चरण में वोटिंग होगी। इस दौरान 25 लोकसभा सीट और 175 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा।