आंध्रप्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में रविवार को शानदार जीत दर्ज करते हुए मुख्य विपक्षी टीडीपी को 75 नगरपालिकाओं तथा 11 नगर परिषदों में करारी शिकस्त दी। वाईएसआर कांग्रेस को मिली इस जीत को ‘जगन वाश’ कहा जा रहा है।

तेलुगू देशम पार्टी  सिर्फ पांच नगर निकायों में दोहरे अंक में सीटें हासिल कर सकती है, जबकि विपक्षी भाजपा और जेएसपी को मामूली फायदा हुआ है। कांग्रेस इस तस्वीर में कहीं भी नजर नहीं आ रही है। टीडीपीप्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने एक ट्वीट में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव नतीजों से हताश होने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने दावा किया, ‘‘हमने धमकियों, सत्ता के दुरूपयोग और प्रलोभन के बावजूद अच्छा मुकाबला किया।

इस चुनाव में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के सरकार की प्रतिष्ठा साख पर लगी हुई थी। चुनाव से पहले आंध्रप्रदेश की कई विपक्षी पार्टियों ने वाईएसआर कांग्रेस की सरकार पर नगर निकायों पर कब्जा करने के लिए सरकारी तंत्र और पुलिस के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। नगर निकाय के ये चुनाव पिछले साल ही होने थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे थोड़े समय के लिए बढ़ा दिया गया था।

वाईएसआर कांग्रेस के प्रवक्ता अंबाती रामबाबू ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की वजह से यह जीत मिली है. साथ ही उन्होंने कहा कि जगन मोहन रेड्डी की सरकार बनने के दो साल बाद चुनाव हुए और यह परिणाम उनके लिए एक बेंच मार्क की तरह है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोककल्याणकारी योजनाओं के अलावा मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों के विकास पर भी ध्यान दिया। जिसकी वजह से शहरी क्षेत्रों के लोगों का भी समर्थन मिला।

आंध्र प्रदेश की 75 नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और 12 नगर निगमों के लिए बुधवार को वोटिंग कराई गई थी। विजयनगरम, विशाखापत्तनम, पश्चिम गोदावरी, पूर्वी गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर, प्रकाशम, चित्तौड़, वाईएसआर कडप्पा, कुरनूल और अनंतपुर शहर में एक ही दिन में मतदान कराए गए थे। (भाषा इनपुट्स के साथ )