तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के देश के उप-राष्ट्रपति पद पर दावा जताने की संभावना जताई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि एआईएडीएमके (अन्नाद्रमुक) एनडीए सरकार के सामने पार्टी नेता एम थंबीदुरई का नाम उप-राष्ट्रपति पद के लिए आगे बढ़ा सकती है। बता दें कि अन्नाद्रमुक नेता थंबीदुरई वर्तमान में लोकसभा के डिप्टी स्पीकर (लोकसभा उपाध्यक्ष) हैं। इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने थंबीदरई को इस पद पर नामित कराने के सुझाव के साथ पार्टी सुप्रीमो जयललिता को चिट्ठी लिखी है।
रेडिफ के मुताबिक थंबीदुरई पांचवीं बार लोकसभा के सदस्य बनकर संसद पहुंचे हैं। साथ ही वह दोबारा सदन के डिप्टी स्पीकर बनाए गए हैं। थंबीदुरई 1985 से 1989 तक लोकसभा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। जयललिता की पार्टी अन्नाद्रमुक के लोकसभा में 37 सदस्य और राज्यसभा में 11 सदस्य है। यह भी एक कारण है कि जिसके चलते जयललिता इस पद के उनके नाम का दावा कर सकती हैं। लोकसभा में अन्नाद्रमुक, बीजेपी और कांग्रेस बाद तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है।
वर्तमान उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल अगस्त 2017 में खत्म हो रहा है। हामिद अंसारी के रिटायर होने में करीब एक साल का समय है। इसके लिए एआईएडीएमके ने अभी से लॉबिंग शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के बीच होने वाली अगली मीटिंग में यह मुद्दा चर्चा का विषय हो सकता है।
हामिद अंसारी एक अनुभवी राजनयिक होने के अलावा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके हैं। वर्ष 2007 में वे नजमा हेपतुल्ला को हराकर उपराष्ट्रपति बने थे। उस समय यूपीए-1 को बाहर से समर्थन दे रहे वामपंथी दलों ने हामिद अंसारी का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रस्तावित किया था जिसे कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया था।