Rahul Gandhi Attack Jaishankar: भारत और पाकिस्तान के बीच में जारी तनाव अब कुछ कम हो गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान पूरी तरह बैकफुट पर है, एक तरफ पूरा देश इस समय पाकिस्तान के खिलाफ हुई इस कार्रवाई से खुश है तो वहीं दूसरी तरफ इस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी किस बात से नाराज?

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पाकिस्तान को हमारी कार्रवाई के बारे में बताना एक बड़ा अपराध है, विदेश मंत्री ने खुद इस बात को स्वीकार किया है, लेकिन लेकिन किसने उन्हें ऐसा करने की इजाजत दी थी। इस वजह से भारत ने कितने एयरक्राफ्ट खो दिए। अब विदेश मंत्रालय ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। कहा गया है कि पाकिस्तान को जो जानकारी शुरुआत में दी गई थी, वो ऑपरेशन सिंदूर के बाद की थी। तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश हो रही है।

आमिर खान का तुर्की वाला वीडियो

जयशंकर का कौन सा वीडियो वायरल?

अब जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने जयशंकर का एक वीडियो शेयर किया है। उस वीडियो में वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को एक संदेश भेजा था। हमने उन्हें साफ कहा था कि आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहे हैं, मिलिट्री पर कोई हमला नहीं होगा। ऐसे में सेना को इस प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, लेकिन उन्होंने हमारी इस सलाह को नहीं माना। अब विदेश मंत्री के इसी वीडियो को लेकर राहुल गांधी ने निधाना साधा है।

भारत ने कैसे पाक को धूल चटाई

वैसे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार और सेना ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है। पाकिस्तान में कुल 9 ठिकानों को ध्वस्त किया गया है, ऑपरेशन में लश्कर से लेकर जैश तक आतंकी संगठनों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। मसूद अजहर के परिवार के भी कई सदस्य इस ऑपरेशन में मारे गए हैं। उस ऑपरेशन के बाद ही पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन अटैक किया था, लेकिन वहां भी उसे मुंह की खानी पड़ी। भारत ने ना सिर्फ अपने एयर डिफेंस सिस्टम के दम पर खुद को सुरक्षित किया बल्कि पाकिस्तान के कई महत्वपूर्ण एयरबेस भी तबाह किए।

ये भी पढ़ें- PAK का ऑपरेशन जिब्राल्टर