EOS-09 Launching Failed: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी ISRO को आज EOS-9 सैटेलाइट की लॉन्चिंग करनी थी, लेकिन अंतिम वक्त में यह असफल हो गया है। ISRO ने शुरुआती तौर पर PSLV में आई तकनीकी खराबी को लॉन्चिंग में फेल होने की अहम वजह बताया है। हालांकि अब बड़े स्तर पर इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर समस्या क्यों आई है, जिसकी वजह से इतना अहम मिशन विफल हो गया।

दरअसल, आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में PSLV-C61 के प्रक्षेपण पर इसरो प्रमुख वी नारायणन ने कहा, “तीसरे चरण के संचालन के दौरान, हम एक अवलोकन देख रहे हैं और मिशन पूरा नहीं हो सका। विश्लेषण के बाद, हम वापस आएंगे।”

आज की बड़ी खबरें

ISRO ने PSLV से लॉन्च किया था सैटेलाइट

इसरो श्रीहरिकोटा श्रीहरिकोटा से PSLV-C61 लॉन्च किया, जो EOS-09 (पृथ्वी अवलोकन उपग्रह-09) को SSPO कक्षा में ले गया था। EOS-09, EOS-04 का ही एक रिपीट उपग्रह है, जिसे परिचालन अनुप्रयोगों में लगे उपयोगकर्ता समुदाय के लिए रिमोट सेंसिंग डेटा सुनिश्चित करने और अवलोकन की आवृत्ति में सुधार करने के मिशन उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है लेकिन बाद में खबर आई कि लॉन्चिंग फेल हो गई है।

‘हमले की शुरुआत में PAK को जानकारी देना बड़ा अपराध’, राहुल के आरोप पर MEA- गलत है तथ्य

क्यों खास है EOS-09 सैटेलाइट

EOS-09 सैटेलाइट को लॉन्च करने के पीछे का मकसद देश के रिमोट सेंसिंग क्षमताओं को और मजबूत करने का है। EOS-09 को खासतौर पर एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन, घुसपैठ या संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया था। ये सैटेलाइट बादलों के पीछे से भी तस्वीरें निकालने और सतह तक देख पाने की क्षमता रखता है।

बता दें कि लॉन्चिंग के असफल होने से पहले डब्ल्यू सेल्वामूर्ति ने उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए ISRO के वैज्ञानिकों, तकनीशियनों और अंतरिक्ष संगठन से जुड़े उद्योगों को बधाई दी थी। उपग्रहों के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने बताया कि ईओएस-09 उपग्रहों के एक ऐसे समूह का हिस्सा है, जिसका उपयोग कृषि, वानिकी, आपदा प्रबंधन या यहां तक ​​कि सामरिक और सैन्य अनुप्रयोगों में भी किया जा सकेगा।