Israel Hamaas War: इजरायल और हमास में जारी युद्ध के बीच भारत मे इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार आज अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भगवान राम लला के दर्शन भी किए। अपनी पत्नी के साथ अयोध्या पहुंचे इजरायली राजदूत ने राम मंदिर के आस पास कई भक्तों से बातचीत भी कि और राम मंदिर ट्र्सट के अध्यक्ष चंपत राय से भी मुलाकात की है। इतना ही नहीं, उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की है।
इजरायली राजदूत ने कहा है कि इजरायल हमेशा ही भारत और उसकी संस्कृति का सम्मान करता है। उन्होंने कहा है कि रियुवेन अजार ने कहा है कि मेरे लिए यह सबसे ज्यादा सम्मान की बात है। अयोध्या आकर भगवान राम के दर्शन का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर श्रद्धालुओं को देखर भी अभिभूत हूं, जो हर दिन इतनी बड़ी संख्या में आते रहे हैं।
भक्तों को लेकर क्या बोले इजरायली राजदूत
र
इजरायली राजदूत ने अयोध्या में राम लला के दर्शन करने के बाद कहा कि यह बेहद जरूरी है, क्योंकि यह समर्पण और गर्व का भाव ही आपको असल शक्ति प्रदान करता है, इसलिए वे आए है। उन्होंने कहा कि उन्होंने देखा है कि लोग कैसे भाव लेकर भगवान राम की भक्ति के लिए आते हैं।
India-Canada row: खालिस्तान विवाद में अब अमेरिका की एंट्री, कहा- ट्रूडो सरकार के आरोप बेहद गंभीर
इजरायली राजदूत ने कहा कि इतिहास में अयोध्या में जो घटनाएं हुई हैं, लोग उसे यादव करते हैं और वे हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन जाती है। इजरायल के राजदूत के तौर पर यह अहम है कि हम यहां आए और भगवान के दर्शन किए। इसके अलावा लोगों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि मैं यहां अपनी पत्नी के साथ आया हूं और भारतीय संस्कृति को गहराई से समझने का प्रयास किया है।
इजरयली राजदूत ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इजरायली राजदूत से मुलाकात को लेकर जानकारी शेयर की थी।
उन्होंने कहा कि भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार के साथ एक अत्यंत उपयोगी और सार्थक चर्चा हुई। यह बैठक आपसी हितों के क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश और इजराइल के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है।