गोवा में एक बेनाम पत्र मिला है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर की हत्या करने की धमकी दी गई है। इस पत्र पर कथित रूप से आइएस अंकित है। गोवा पुलिस ने इस पत्र को राज्य के सभी पुलिस थानों को भेज दिया है। मामले को अपराध निरोधक दस्ते (एटीएस) को सौंप दिया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पिछले हफ्ते राज्य सचिवालय में यह धमकी भरा पत्र मिला। उसके बाद गोवा पुलिस हरकत में आ गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस की सभी एजंसियां इस पत्र की जांच कर रही हैं। हम लोग जल्द ही इस बात का पता लगा लेंगे कि इसे कहां से भेजा गया है। उन्होंने पोस्टकार्ड के निचले हिस्से पर आइएस अंकित होने की पुष्टि की। इस पत्र में देश में गोहत्या पर रोक को लेकर गुस्सा जताया गया है।