टीवी में होने वाले लाइव डिबेट में बहस कम और लड़ाईयां ज्यादा होती है। कभी एंकर वहां बैठे पैनलिस्ट पर चिल्लाते हैं तो कभी प्रवक्ता एंकर पर। कई बार दो प्रवक्ता आपस में भी भीड़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ एबीपी न्यूज़ के एक टीवी डिबेट के दौरान हुआ। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर डिबेट हो रहा था। हाल ही में पाकिस्तान में एक सिख लड़की को अगवा कर उसे जबरन इस्लाम कबूल कराकर निकाह कराने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर एबीपी न्यूज़ की एंकर रोमाना ईसार खान ने इस्लामिक स्कॉलर इलियास शरफुद्दीन से एक सवाल पूछा। शरफुद्दीन उस सवाल का जवाब न देते हुए भारत में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर बात करने लगे। इसपर एंकर भड़क गईं और ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगी।
डिबेट के दौरान रोमाना इस्लाम को लेकर हो रहे धर्म परिवर्तन की बात पर चर्चा करने लगीं। उन्होंने इसके बाद इमरान खान धर्म परिवर्तन को लेकर क्या कहते हैं इसपर एक क्लिप दिखाई। इसके बाद एंकर ने इस्लामिक स्कॉलर इलियास शरफुद्दीन से कहा “इलियास साहब पाकिस्तान में तो इस्लाम की नज़र से हराम हो रहा है? इसपर इलियास ने कहा “कुरान में लिखा है कि किसी को जबर्दस्ती इस्लाम में दाखिल मत करो। लेकिन गौरक्षक आतंकवादी ‘जय श्री राम’ जबर्दस्ती बुलवा के मुस्लिम को मारते हैं इसलिए ऐसे मनहूसों कि वजह से पाकिस्तान में भी मनहूस पैदा हो रहे हैं। इसपर एंकर भड़क गईं और रोमाना ने इलियास को बकवास बंद करने और सवाल का जवाब देने को कहा। लेकिन इलियास लगातार बोलते गए और एंकर ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगीं।
बता दें पाकिस्तान में एक सिख लड़की को कुछ लोगों ने अगवा कर उसे जबरन इस्लाम कबूल कराया और उस से निकाह कर लिया। पीड़िता के परिजनों ने एक वीडियो शूट कर पूरी आपबीती बतायी है और पीएम इमरान खान से मदद मांगी है। पीड़िता के परिजनों ने मदद ना मिलने पर सामूहिक खुदकुशी करने की भी धमकी दी है। इस घटना के खिलाफ पाकिस्तान के सिख समुदाय में काफी नाराजगी है।