फहाद शेख की बहन निदा फाजली एक बार उससे बात करना चाहती हैं, और उसे बताना चाहती है कि वह मामा बन गया है। अमन तंडेल के परिजन चाहते हैं कि वह जल्द वापस लौट आए। शनिवार को सामने आए आईएस के एक वीडियो में अमन अन्यों के साथ दिखाई दिया था। वीडियों में ‘कश्मीर, गुजरात और मुजफ्फरनगर में मुस्लिमों की हत्या’ का बदला लेने के बारे में कहा गया था। इस वीडियो ने मुंबई में रहने वाले इन परिवारों को घावों को ताजा कर दिया है।
शनिवार दोपहर को जैसे ही आईएस के वीडियो की खबर पहुंची तो अमन के पिता नईम टंडेल की आवाज में गुस्सा था। उनका कहना था कि वह अपने बेटे के लिए कुछ भी नहीं कर सकता। तंडेल के घर में टीवी नहीं है। उनके जान पहचान के लोगों ने इस बारे में उन्हें जुमे की नमाज के बाद बताया। अमन के परिजनों ने वह वीडियो अभी तक नहीं देखा है, लेकिन फोटोग्राफ में अमन को पहचान लिया। एक जान-पहचान के युवक ने बताया कि पिछले साल आखिरी तक अमन अपने परिवार के संपर्क में था। परिजन उसे वापस लौटने के लिए कह रहे थे, लेकिन उसने अरीब मजीद की गिरफ्तार का जिक्र करते हुए लौटने से मना कर दिया।
वीडियो को लेकर एनआईए ने अभी तक इन दोनों परिवारों से कोई संपर्क नहीं किया है। फहाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट है। फहाद के चार बहनें और एक छोटा भाई है। उसके परिवार से जब वीडियो के बारे में जानने की कोशिश की गई तो वे नजरअंदाज करते नजर आए। फहाद सीरिया जाकर कथित रूप से आईएस के लिए लड़ने से पहले मुंबई में नौकरी ढूंढ़ रहा था। फहाद की बहन निदा बताती हैं कि उनके पिता डॉ. तनवीर शेख शुरुआत के छह महीने तक तो अपने क्लिनिक पर नहीं जा सके थे। उसके बाद वे थोड़े नॉर्मल हुए। साथ ही निदा का कहना है, ‘मैं फहाद को बताना चाहती हूं कि वह मामा बन गया है। अब मेरी बेटी नौ महीन की हो गई।’