Gujarat News: इस्लामिक इस्टेट के आतंकियों के खिलाफ आज भारत को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक सुरक्षा एजेंसियों ने इन चारों की ही पहचान को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है कि चारों ही आतंकी मूल रूप से श्रीलंकाई नागरिक हैं। जल्द ही अन्य एक प्रेस कॉन्फ्रेसं कर विस्तृत जानकारी शेयर की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन चारों आतंकियों के अहमदाबाद आने का इनपुट मिला था। केंद्रीय एजेंसी ने गुजरात एटीएस के सात इस इनपुट को शेयर किया था। अभी तक की जानकारी के मुताबिक ये सभी आतंकी श्रीलंका के बताए जा रहे हैं।
नहीं पता चला है आतंकियों के भारत आने का मकसद
आतंकियों को सुरक्षा एजेंसियां कहा ले गई हैं इस बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। इन आतंकियों का अहमदाबाद आने का इरादा क्या था, इस पर भी अभी तक कुछ भी जानकारी सामने आई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन आतंकियों के पास से जो टिकट मिले हैं, वे चेन्नई से अहमदाबाद आने के हैं। टिकटों से मिले तार जोड़ने पर यह माना जा रहा है कि ये आतंकी कोलंबो से तमिलनाडु और तमिलनाडु से अहमदाबाद गए थे। सभी को एक खास हैंडलर गाइड कर रहे थे।
किन-किन से हुई थी आतंकियों की मुलाकात
जानकारी के मुताबिक अभी ये भी पता किया जा रहा है कि आखिर ये आतंकी अहमदाबाद या चेन्नई में किन किन लोगों से मिले थे, जो कि देश के लिए खतरा भी हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि अहमदाबाद आए ये आतंकी अपने हैंडलर के मैसेज का इंतजार कर रहे थे।
बता दें कि इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन लगातार भारत में पांव पसारने की कोशिशें कर रहा है लेकिन उसे कुछ खास कामयाबी हाथ नहीं लग सकी है। इसी साल मार्च में असम से सुरक्षा एजेंसियों ने भारत के ISIS चीफ को गिरफ्तार कर लिया था, उसके साथ उसका सहयोगी भी शामिल था। बताया जाता है कि दोनों बांग्लादेश सीमा पार करके भारत में घुसे थे।