तीन तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाली इशरत जहां की कुछ लोगों ने धमकी दी है। जिसके बाद इशरत जहां ने इसके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करायी है और सुरक्षा की मांग की है। इशरत जहां को यह धमकी हिंदू धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए दी गई है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहने वाली इशरत जहां ने तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसके बाद से ही वह कट्टरपंथियों के निशाने पर थीं।

बता दें कि इशरत जहां बीते साल ही भाजपा में शामिल हुई थीं। अपनी शिकायत में इशरत जहां ने बताया कि बीते मंगलवार को वह हावड़ा इलाके में हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुई थीं। यह कार्यक्रम भाजपा समर्थकों द्वारा हावड़ा में डोबसन रोड पर एसी मार्केट के सामने आयोजित किया गया था। इशरत जहां ने बताया कि बुधवार को वह अपने बेटे को स्कूल छोड़कर घर वापस लौट रहीं थी। इसी दौरान उनके पड़ोस के लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और पूछने लगे कि वह हिंदू धार्मिक समारोह में शामिल क्यों हुई?

इशरत जहां का कहना है कि वह हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में हिजाब पहनकर शामिल हुई थी। इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जतायी और मुझे इलाके से बाहर करने की धमकी दी। इशरत जहां का कहना है कि धमकी मिलने के बाद वह डर गई हैं और उन्हें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इशरत जहां का कहना है कि ‘भारत एक सेक्यूलर देश है, यहां किसी को भी विभिन्न धार्मिक समारोह में शामिल होने की स्वतंत्रता है।’