महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को करारी हार मिली है। उद्धव ठाकरे की पार्टी के हिस्से सिर्फ 20 विधायक जीतकर आ सके हैं। इन विधायकों को लेकर भी शिंदे गुट ने दावा किया है कि कुछ उनके संपर्क में हैं। शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के हिस्से में 57 विधायक आए हैं। शिंदे गुट के नेता भरत गोगावाले का एक बयान भी काफी चर्चा में है कि उद्धव ठाकरे गुट के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं और हमारे साथ आना चाहते हैं। उनके इस बयान के बाद शिवसेना उद्धव गुट मुस्तैद हो गया है।

शिंदे गुट के नेता का क्या है दावा?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार से शिवसेना (उद्धव गुट) को झटका लगा है। इस बीच शिंदे गुट के नेता ने दावा किया है कि उनके जीते हुए विधायक हमारे संबंध में है। उद्धव ठाकरे ने अपने सभी जीते हुए विधायकों की बैठक आवास मातोश्री में बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मीटिंग में सभी विधायकों को से लिखवा लिया गया है कि वे पाला नहीं बदलेंगे। यहां तक कि विधायकों से एफिडेविट लिए गए हैं, जिसमें लिखवाया गया है कि वह पाला नहीं बदलेंगे और पार्टी के लिए वफादार रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिंदे गुट की ओर से कहा गया है कि उद्धव ठाकरे ने यह मीटिंग आनन-फानन में बुलाई थी क्योंकि उन्हें विधायकों के बिखरने का डर है।

देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय, डिप्टी सीएम के पद पर बैठेंगे एकनाथ शिंदे और अजित पवार

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है। वहीं MVA 46 सीटों पर सिमट गई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की हार के बाद नाना पटोले ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

झारखंड में इंडिया गठबंधन को 56 सीटों पर जीत मिली है। वहीं NDA को 22 सीटों पर जीत मिली है। झारखंड में 28 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा और हेमंत सोरेन चौथी बार बनेंगे मुख्यमंत्री झारखंड में उत्पाद और मद्य निषेध विभाग के मंत्री रहे सभी प्रत्याशियों को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।