अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के समर्थन में कथित रूप से ट्विटर अकाउंट को चलाने वाले मेहदी मसरूर विश्वास को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) अभिषेक गोयल ने कहा, ‘‘बेंगलुरू सीसीबी पुलिस को मेहदी मसरूर विश्वास की पांच दिन की हिरासत मिली। उसे कल रात मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था।’’
पुलिस ने कल कहा था मेहदी मसरूर विश्वास ने ‘कबूल’ किया है कि वह जेहाद समर्थक ट्विटर अकाउंट ‘ऐटदरेटऑफ शमीविटनेस’ चला रहा था जो आईएसआईएस में भर्ती होने वाले नए सदस्यों के लिए ‘‘भड़काने और सूचना का स्रोत’’ बन गया था ।
उसे भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून और आईटी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसी बीच गोयल को विश्वास की गिरफ्तारी के बारे में ट्वीट करने पर एक धमकीभरा संदेश मिला है। ‘एटदरेटऑफ एबाउनफल 6’ से भेजे गए जवाब में कहा गया है, ‘‘एटदरेटऑफ गोयलअंडरस्कोर अभी, हम अपने भाइयों को आपके हाथ में नहीं छोड़ेंगे। बदला आ रहा है, हमारी प्रतिक्रिया का इंतजार कीजिए।’’
इस धमकी पर गोयल ने कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से मैं इस धमकी को गंभीरता से नहीं ले रहा…. और बहुत ज्यादा परेशान नहीं हूं।’’
बेंगलूर में ‘ऐटदरेटऑफ शमीविटनेस’ चलाने वाले आईएसआईएस ट्विटर विचारक की मौजूदगी के बारे में भरोसेमंद खुफिया सूचना मिलने के बाद शहर के पुलिस प्रमुख ने एक विशेष टीम बनायी थी जिसने अपनी जांच के दौरान विश्वास को कल एक कमरे के किराये वाले मकान से धर दबोचा।
बेंगलुरू पुलिस तब हरकत में आयी और मेहदी को ढूढने में जुट गयी जब ब्रिटेन के चैनल 4 न्यूज ने खबर चलायी कि देश की इस आईटी राजधानी का उस ट्विटर एकाउंट से ताल्लुक है जिसे विदेशी जिहादी फॉलो करते हैं।