Supreme Court Angry With Rahul Gandhi On Savarkar: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को वीर सावरकर पर बयानबाजी करना भारी पड़ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने ना सिर्फ उन्हें फटकार लगाई है बल्कि यहां तक पूछा है कि कोई अपने फ्रीडम फाइटर्स को ऐसे ट्रीट करता है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि राहुल गांधी जिम्मेदारी के साथ बयान देने चाहिए, उन्हें अपने कद का ध्यान रखना चाहिए।

राहुल गांधी को लेकर क्या बोला कोर्ट?

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमे किसी भी कीमत पर अपने फ्रीडम फाइटर्स का मजाकर नहीं बनाना चाहिए, आखिर कोई अपने फ्रीडम फाइटर्स को ऐसे ट्रीट करता है क्या। अब जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में राहुल गांधी की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए थे, ऐसे में उन्हें भी सुप्रीम कोर्ट से फटाकर पड़ी। सुनवाई के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब कोर्ट को कहना पड़ा कि क्या राहुल गांधी जानते हैं कि किसी जमाने में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से बातचीत के दौरान ‘your faithful servant’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया था।

अब सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को चेतावनी दी है कि वे भविष्य में ऐसे बयान ना दें क्योंकि अदालत ऐसे मामलों में अब स्वतः संज्ञान लेगी। वैसे इस मामले में अब राहुल गांधी को समन भी मिलते रहेंगे क्योंकि हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा है। ऐसे में इस मानहानि केस में राहुल की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली है।

पूरा मामला क्या है?

जानकारी के लिए बता दें कि वकील नृपेंद्र पांडे ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने 17 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र के अकोला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीर सावरकर को अंग्रेजों का नौकर और पेंशन लेने वाला कहा था। वकील नृपेंद्र पांडेय का कहना है कि राहुल गांधी का वीर सावरकर को लेकर दिया गया यह बयान समाज में वैमनस्य और द्वेष फैलाने की मंशा से दिया गया था। याचिकाकर्ता नृपेंद्र पांडे ने कोर्ट को बताया कि राहुल गांधी ने बार-बार भेजे गए समन को नजरअंदाज किया है।