बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने मंगलवार (19जून) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। केजरीवाल और इरफान खान की मुलाकात का वीडियो सामने आया है। वीडियो इरफान  ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही दूसरा वीडियो दिल्ली सरकार के अकाउंट से यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। केजरीवाल से मुलाकात के बाद इरफान ने कहा, ‘अकेला आदमी समाज में बदलाव नहीं ला सकता। स्थिति में सुधार के लिए हर किसी को आगे आना होगा।’ इरफान ने केजरीवाल से मुलाकात के दौरान देश के राजनीतिक सिस्टम में बदलाव और विचारों की आजादी जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की। केजरीवाल और इरफान की मुलाकात के दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।

Read Also: अरविंद केजरीवाल से मिले इरफान खान, मोदी से नहीं मिला वक्‍त

बता दें, इससे पहले इरफान ने बिहार दौरे के दौरान आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात करके उनका इंटरव्यू लिया था। इसके बाद इरफान ने ट्विटर के जरिए केजरीवाल से मुलाकात का समय मांगा था। इसके साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात का वक्त मांगा था। मंगलवार को इरफान ने कहा कि केजरीवाल से मुलाकात हो गई है और मोदी और राहुल से जल्द ही मुलाकात की जाएगी।

Read Also: फिल्म में काम करना चाहते हैं लालू यादव, Madaari एक्टर इरफान को दी हीरोइन की जिम्मेदारी!