IRCTC: कुंभ मेला जाने वालों के लिए भारतीय रेल ने एक सराहनीय कदम उठाया है। रेलवे की सहायक इकाई इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ 2019 को लेकर खास ट्रेन चला रहा है। गाड़ी का नाम है- आस्था सर्किट स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन। खास बात है कि प्रयागराज के अलावा कुछ ज्योतिर्लिंगों और शिरडी के दर्शन कराएगी। आईआरसीटीसी के मुताबिक, यह देश के अहम तीर्थ स्थलों को कवर करती है। साथ ही यह सबसे सस्ते टूर पैकेजों में से एक है। जानिए पूरे टूर पैक के बारे में:
इन स्थलों को करेगी कवरः प्रयागराज-उज्जैन-द्वारका-सोमनाथ-शिरडी-नासिक
ये होंगे बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग प्वॉइंटः रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-पाटलीपुत्र-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
ये बातें भी जान लें: यह ट्रेन रक्सौल से सुबह 11 बजे चलेगी, जबकि 16 फरवरी को रक्सौल में ही यात्रा समाप्त होगी। ट्रेन की सभी बोगियां स्लीपर क्लास वाली होंगी। यात्रियों को इसमें नाश्ता, दोपहर का खाना और डिनर भी मिलेगा। अगली ट्रेन 5 फरवरी 2019 को रवाना होगी। पैकेज में होटल के बजाय नॉन एसी हॉल या फिर धर्मशाला में रात के दौरान ठहरने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। मंदिरों और स्मारकों के टिकट भी यात्रियों को नहीं देने पड़ेंगे।
कहां से होगी बुकिंग?: आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आस्था सर्किट स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के लिए टिकट बुक किया जा सकता है। भारतीय रेल के यात्री सुविधा केंद्र, जोनल दफ्तरों और क्षेत्रीय दफ्तरों से भी इसके लिए टिकट बुक कराया जा सकता है।
क्या है टूर पैक की कीमत?: एक व्यक्ति को इस ट्रेन की टिकट के लिए कुल 11,340 रुपए चुकाने होंगे, जिसमें जीएसटी भी शामिल है।
टिकट कैंसिलेशन पर कैसे और कितनी कटेगी रकम, देखें चार्ट में:
