IRCTC Tejas Express vs Vande Bharat Express: यात्रियों को लुभाने और बेहतर यात्रा का अनुभव देने के लिए भारतीय रेलवे ने अपने नेटवर्क पर विश्व स्तरीय ट्रेनों की शुरुआत की है। आईआरसीटीसी ने नई दिल्ली और लखनऊ के बीच पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस और नई दिल्ली और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की है। दोनों ट्रेनें नई दिल्ली और कानपुर सेंट्रल के बीच चलती हैं। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार दोनों में से किसी का भी चयन कर सकते हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रेन सेट है। वहीं तेजस भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन है। भारतीय रेल ने इसका पूरा कंट्रोल आईआरसीटीसी को दिया है। आइए हम आपको बताते हैं दिल्ली से कानपुर जाने के लिए कौन सी ट्रेन ज्यादा सस्ता और आरामदेह होगी और कौन जल्दी पहुंचाएगी।
अवधि: ट्रेन नंबर 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से कानपुर पहुंचने के लिए 4 घंटे 8 मिनट का समय लेती है। वहीं दूसरी ओर ट्रेन नंबर 82502 नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली से कानपुर पहुंचने के लिए पांच घंटे का समय लेती है।
टाइम: ट्रेन नंबर 82502 आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से शाम 3.35 पर रवाना होगी। ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल रात 8.35 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेन कानपुर स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेगी। वहीं 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 6 बजे पर रवाना होगी। ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल सुबह 10.08 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेन कानपुर में मात्र दो मिनट के लिए रुकेगी।
स्टेशन: ट्रेन नंबर 82502 आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस गाजियाबाद में शाम 4.09 बजे, कानपुर सेंट्रल में 8.35 बजे रुकेगी। यह ट्रेन लखनऊ रात 10.05 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस कानपुर में सुबह 10.08 बजे, इलाहाबाद में 12.08 बजे रुकती है। यह निर्धारित समय के अनुसार दोपहर 2.00 बजे वाराणसी जेएन पर पहुंचती है।
