IRCTC Indian Railways Tejas Express Lucknow to Delhi Train Ticket Booking, Route, Fare Price, Time Table: लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली बहुप्रतिक्षित और पहली कॉरपोरेट हाईस्पीड ट्रेन ‘तेजस एक्सप्रेस’ को शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री ने इस पहली ट्रेन में यात्रा करने वालों को बधाई दी और प्रदेश को यह सौगात देने के लिये प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सबसे बड़े राज्य से दिल्ली के लिये पहली कॉरपोरेट ट्रेन चलाई।’’
आदित्यनाथ ने कहा,‘‘जब मोबाइल सेवा शुरू हुई थी,तब एक फोन काल के 16 रूपये लगते थे लेकिन आज हर हाथ में मोबाइल है। यह एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के कारण हुआ। भारतीय रेल देश को जोड़ने वाला एक सशक्त माध्यम है। यह सुरक्षित और सस्ती यात्रा है। साथ ही यह पर्यावरण की दृष्टि से भी बेहतर है। अब हमें जरूरत है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इसी तरह की प्रतिस्पर्धा हो ताकि लोगो को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिल सकें।”
ये होगा किराया –
लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 82501 तेजस एक्सप्रेस की एसी चेयर कार का किराया 1,505 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,310 रुपये होगा। वहीं दिल्ली से लखनऊ की यात्रा के दौरान एसी चेयर कार का टिकट 1755 रुपये का होगा, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2450 रुपये खर्च करने होंगे। यहां क्लिक करके आप अपनी ट्रेन और रेलवे की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।
लखनऊ से दिल्ली –
लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 82501/82502 हफ्ते में 6 दिन चलेगी और मंगलवार को बंद रहेगी। ट्रेन नंबर 82501 लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस लखनऊ जंग्शन से सुबह के 6.10 बजे रवाना होगी। इस दौरान ये ट्रेन सुबह 7.20 कानपुर पहुंचेगी। यहां ये ट्रेन पांच मिनट के लिए रुकेगी। वहीं 11.45 ये गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां मात्र 2 मिनट के लिए रुकेगी। दोपहर के 12.25 बजे अपने आखिरी स्टॉप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी।
नई दिल्ली से लखनऊ –
वहीं ट्रेन नंबर 82502 नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से सुबह के शाम के 3.35 बजे रवाना होगी। इस दौरान ये ट्रेन 4.09 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। यहां ये ट्रेन दो मिनट के लिए रुकेगी। वहीं 8.35 बजे ये गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां ये ट्रेन पांच मिनट के लिए रुकेगी। वहीं रात 10.05 बजे ये ट्रेन लखनऊ जंग्शन पहुंच जाएगी।
