पर्यटन स्थल के रूप में नैनीताल की अपनी अलग ही ख्याति है। छुट्टी मनाने और गर्मियों से राहत से पाने के लिए ज्यादातर सैलानी यहीं आना पसंद करते हैं। इन गर्मियों की छुट्टी में अगर आप भी नैनीताल जाने की सोच रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए धमाकेदार ऑफर लेकर हाजिर हुआ है। ऑफर के तहत बेहद कम खर्चे में नैनीताल और अन्य पर्यटन क्षेत्र की यात्रा की जा सकती है। खास बात है कि भारतीय रेलवे ने अपने स्पेशल पैकेज के तहत नैनीताल के अलावा, काठगोदाम, मुक्तेश्वर, भीमताल और सातताल को भी कवर किया है।

रेलवे ने तीन तरह के पैकेज ऑफर किए हैं। पहले ऑफर के तहत अप्रैल 2019 से जून 2019 के बीच और दूसरे व तीसरे ऑफर में जुलाई 2019 से सितंबर 2019, जुलाई 2020 से मार्च 2020 तक उत्तराखंड के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों की सैर की जा सकती है। पैकेज की कीमत 20,820 और 16,200 रुपए हैं। स्पेशल पैकेज मं चार रात और पांच दिन है। इसमें हिमालय दर्शन, लवर प्वाइंट, केव गार्डन, वाटर फाल, झील का नजारा, खुर्पाताल की झील का नजारा, मुक्टेश्वर, भोवाली, रामगढ़, सतभुंगा, चौली की जाली, घोड़ाखाल मंदिर और टी गार्डन शामिल हैं। टूर के दूसरे आखिरी दिन सैलानियों को भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल के घुमाने के अलावा व्यक्तिगत गितिविधियों के लिए वक्त दिया जाएगा।

टूर पैकेज में यात्रा 3एसी क्लास में होगी। इसमें ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा शामिल है। नैनीताल में तीन रात का ठहराव होगा। सभी दर्शनीय स्थल की सैर और भोजन यात्रा के तय कार्यक्रम के मुताबिक होगी। पर्यटन स्थल पर फोटो और वीडियो बनाने का चार्ज सैलानियों को खुद वहन करना होगा। इसके अलावा स्मारक प्रवेश शुल्क भी सैलानियों को खुद वहन करना होगा। रेलवे ने साफ किया है कि ऐसी भी कोई भी सर्विस जो ऑफर नहीं की गई अगर उसका लाभ लिया जाता है तो चार्ज देना होगा। सैलानियों को जिस होटल में ठहराया जाएगा और थ्री स्टार श्रेणी का होगा। गौरतलब है कि अगर आप टिकट कंफर्म कराने के बाद रद्द करते हैं तो आप अपने अकाउंट से लॉगइन कर टिकट रद्द करा सकते हैं।

पैकेज डिटेल्स-
पैकेज का नाम- नैनीताल स्पेश
पर्यटन स्थल- काठगोदाम, नैनीताल, मुक्तेश्वर, भीमताल, सातताल
ट्रैवलिंग मोड- रेल और सड़क मार्ग
स्टेशन/प्रस्थान समय- लखनऊ जं./2325
कब जा सकते हैं- प्रत्येक गुरुवार