IRCTC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने वाले एनजीओ ‘संकल्प फाउंडेशन’ ने ‘मैं भी चौकीदार’ लिखे जो कप बांटे थे उन्हें चुनावी आचार संहिता और विवाद के चलते शुक्रवार (29 मार्च, 2019) को इंडियन रेलवे एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने वापस ले लिया। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब एनजीओ ने भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया हो। इससे पहले भी 31 जनवरी, 2015 को इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी थी कि शताब्दी एक्सप्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर वाले कप में चाय दी गई। अमृतसर में रात करीब 11 बजे ट्रेन के रुकने के बाद ऐसे बहुत कप ट्रेन के फर्श पर पड़े मिले थे। कप पर टोल फ्री नंबर भी अंकित था और हिंदी भाषा में भाजपा का सदस्य बनने की अपील की गई थी। कप पर लिखा गया था, ‘भाजपा का सदस्य बनें… साथ आएं, देश बनाएं।’ हालांकि तब कोई चुनाव या आदर्श आचार संहित लागू नहीं थी।
बता दें कि कप पर ये विज्ञापन संकल्प फाउंडेशन की तरफ से छापे गए थे। जिसने अपनी वेबसाइट पर खुद को लाभ कमाने के किसी भी उद्देश्य के बिना काम करने वाला चैरिटेबल ट्रस्ट बताया। उस समय इस वेबसाइट पर प्रदर्शित केवल दो चेहरे वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मित्तल और उपाध्यक्ष सत्य भूषण जैन के थे। पद के नामों को कपों पर इंटरचेंज किया गया था। शुक्रवार को वेबसाइट ने राजीव मित्तल को संकल्प फाउंडेशन कमेटी का अध्यक्ष और वैशाली मित्तल को अध्यक्ष के रूप में दिखाया गया। वेबसाइट में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें ‘हमारे वक्ता’ के रूप में भी दिखाई गईं। इनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डॉक्टर हर्षवर्ध के अलावा पूर्व MoS (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी, और MoS (रेलवे) मनोज सिन्हा शामिल हैं।
[bc_video video_id=”6019914722001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
रिपोर्ट के मुताबिक IRCTC ने ‘मैं भी चौकीदार’ लिखे कप वापस ले लिए हैं और सर्विस प्रोवाइडर पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। लोकसभा में दिए एक जवाब के मुताबिक साल 2015 की घटना के बाद एनजीओ को स्पष्टीकरण देने को कहा और बाद में एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं ताजा मामले में द संडे एक्सप्रेस ने राजीव मित्तल का पक्ष जानना चाहिए तो कई बार कोशिशों की बाद भी उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।