IRCTC Railway Tatkal Ticket Booking Timings, Reservation, Cancellation Rules & Charges: अचानक से कहीं जाना पड़ा जाए या कोई इमरजेंसी आ जाए, तब रेल यात्रा में तत्काल टिकट बेहतरीन विकल्प होता है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट से इसे बुक कराया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए लॉग-इन आईडी बनानी पड़ती है, जो आगे भी काम आती है। लॉग इन आईडी और पासवर्ड के जरिए कोई भी तत्काल टिकट बुक कर सकता है। जानिए इसकी बुकिंग से जुड़ी जरूरी बातें:
यह है बुकिंग का समयः तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा से कम से कम 24 घंटे पहले तक की जा सकती है। एसी क्लास के लिए बुकिंग 10 बजे शुरू होती है, जबकि नॉन-एसी के लिए 11 बजे चालू हो जाती है।
इतना और ऐसे लगता है चार्ज: तत्काल टिकट का शुल्क तय होता है। सेकेंड क्लास में यह मूल किराए से 10 फीसदी अधिक होता है, जबकि ट्रेन की अन्य श्रेणियों में यह 30 प्रतिशत होता है। साथ ही टिकट शुल्क उस ट्रेन की न्यूनतम दूरी और अधिकतम दूरी पर निर्भर करेगा, जिससे सफर किया जाना होगा।
कैंसल होता है तत्काल?: कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसल तो हो जाता है, पर उसके बदले रिफंड में कुछ भी नहीं मिलता। हालांकि, वेटिंग वाले तत्काल टिकट पर मौजूदा रेलवे नियमों के अनुसार पैसे काट कर शेष राशि यात्री को लौटा दी जाती है।
सामान्य टिकट कैसे करें रद्द?: रेल टिकट कैंसल करने के लिए आईआरसीटीसी की साइट- https://www.irctc.co.in पर जाना होगा। वहां ‘बुक्ड टिकट्स’ के लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ें। फिर उसे कैंसल करने के बारे में पूछा जाएगा, तब उसी अनुसार जानकारी भरनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद रिफंड उसी खाते में आ जाएगा, जिससे टिकट के लिए पैसे कटे थे। ऑनलाइन बुक किए गए टिकट रेलवे काउंटर्स से कैंसल नहीं होते।
बोगियों के हिसाब से कटती है रकमः कन्फर्म टिकट को निर्धारित यात्रा से 48 घंटे से पहले कैंसल करने पर एसी फर्स्ट क्लास/एग्जिक्यूटिव क्लास के टिकट पर 240 रुपए शुल्क काटा जाता है। एसी 2 टियर/फर्स्ट क्लास के टिकट पर 200 रुपए काटे जाते हैं, जबकि एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकनॉमी टिकट्स के लिए 180 रुपए चार्ज लिया जाता है। वहीं, 120 रुपए और 60 रुपए क्रमशः स्लीपर और सेकेंड क्लास (अनारक्षित बोगी) के काटे जाते हैं।
इस तरह तय होता है कैंसिलेशन चार्जः यात्रा के 48 से 12 घंटे पहले कन्फर्म टिकट कैंसल करने पर टिकट के मूल्य की 25 फीसदी रकम कैंसिलेशन चार्ज के रूप में काटी जाती है। ट्रेन छूटने में 12 घंटों से कम समय और चार घंटे तक बचे होने पर अगर जल्द से जल्द ये काम करा लिया जाएगा, तब टिकट की आधी रकम काट ली जाएगी।
